Disney Plus Hotstar After Netflix May Soon Impose Password Sharing Limit In India

- Advertisement -


Disney Plus hotstar Password Sharing Limit: ओटीटी ऐप नेटफ्लिक्स ने हाल ही में भारत में पासवर्ड शेयरिंग को लिमिट किया है. नेटफ्लिक्स की राह पर चलते हुए जल्द डिज्नी प्लस हॉटस्टार भी पासवर्ड शेयरिंग पर लिमिट लगा सकता है. कंपनी अपने प्रीमियम प्लान को सिर्फ 4 लोगों तक सीमित करने वाली है. अभी 10 लोग एक ही अकाउंट को अलग-अलग डिवाइस पर लॉगिन कर सकते हैं. लेकिन लिमिट लगने के बाद केवल 4 ही डिवाइस पर प्रीमियम अकाउंट खोला जा सकेगा.

रायटर्स की रिपोर्ट के मुताबिक, डिज्नी नेटफ्लिक्स की राह पर चल रहा है. मई में नेटफ्लिक्स ने 100 से अधिक देशों में पासवर्ड शेयरिंग पर लिमिट लगा दी थी. हाल ही में भारत में भी कंपनी ने लिमिट लगाई है. अब घर से बाहर नेटफ्लिक्स यूज करने के लिए लोगों को सब्सक्रिप्शन खरीदना होगा. इसी तरह डिज्नी भी अकाउंट शेयरिंग को लिमिट कर लोगों को खुद का सब्सक्रिप्शन खरीदने के लिए प्रेरित करने वाला है. कंपनी इस साल के अंत तक अकाउंट शेयरिंग पर लिमिट लगा सकती है.

भारत का सबसे पॉपुलर OTT ऐप है डिज्नी 

भारत में सबसे ज्यादा सब्सक्राइबर डिज्नी प्लस हॉटस्टार के हैं. ऐप के भारत में 4.9 करोड़ सब्सक्राइबर हैं. कंपनी वेब और मोबाइल दोनों पर अपनी सर्विस ऑफर करती है. मोबाइल के लिए कंपनी का प्लान 149 रुपये से शुरू है जिसमें 3 महीने के लिए सब्सक्रिप्शन मिलता है. 499 रुपये में एक साल के लिए ऐप का सब्सक्रिप्शन मिलता है.  इसी तरह प्रीमियम प्लान 899 और 1,499 रुपये का है. रिसर्च फर्म मीडिया पार्टनर्स एशिया के डेटा के मुताबिक,डिज्नी के हॉटस्टार ने जनवरी 2022 और मार्च 2023 के बीच भारत के स्ट्रीमिंग मार्केट में 38% व्यूअरशिप हासिल की और टॉप पर अपनी जगह बनाई. इसकी तुलना में प्रतिद्वंद्वी नेटफ्लिक्स और प्राइम वीडियो के पास 5% की हिस्सेदारी थी.

डिज्नी के बाद भारत का दूसरा पॉपुलर ऐप अमेजन प्राइम है. ऐप के भारत में 2.1 करोड़ सब्सक्राइबर हैं. इसके बाद JioCinema तीसरे नंबर पर है. जियो सिनेमा के 1.2 करोड़ सब्सक्राइबर हैं.

यह भी पढ़ें: भारतीय मार्केट में इस फोन के साथ Honor कर रही वापसी, स्पेक्स और कीमत लीक

FacebookTwitterEmailLinkedInPinterestWhatsAppTumblrCopy LinkTelegramRedditMessageShare
- Advertisement -
FacebookTwitterEmailLinkedInPinterestWhatsAppTumblrCopy LinkTelegramRedditMessageShare
error: Content is protected !!
Exit mobile version