Samsung Galaxy Unpacked Event How To Watch And What To Expect

- Advertisement -


Samsung Galaxy Z Flip and Fold 5 Price: कोरियन कंपनी सैमसंग आज शाम Seoul से 2 स्मार्टफोन और दूसरे गेजेट्स ग्लोबली लॉन्च करेगी. कंपनी अपने नेक्स्ट जनरेशन के फ्लिप और फोल्ड स्मार्टफोन को बाजर में पेश करेगी. स्मार्टफोन के लॉन्च से पहले एक टिपस्टर ने Samsung Galaxy Z Fold 5 और Flip 5 स्मार्टफोन की कीमत शेयर की है. टिपस्टर के मुताबिक, गैलेक्सी Z फोल्ड 5 को कंपनी 1,49,999 रुपये में लॉन्च कर सकती है. इसी तरह फ्लिप फोन की कीमत 99,999 रुपये हो सकती है. टिपस्टर पारस गुगलानी की माने तो कंपनी फोल्डेबल फोन पर 6,500 और फ्लिप फोन पर 5,000 रुपये का डिस्काउंट देगी. ध्यान दें, आधिकारिक तौर पर अभी कोई जानकारी सामने नहीं है. सटीक जानकारी के लिए अभी आपको थोड़ा इंतजार और करना होगा.

ऐसे देखिए लॉन्च इवेंट 

सैमसंग के लॉन्च इवेंट को आप घर बैठे कंपनी के यूट्यूब चैनल के माध्यम से देख पाएंगे. सैमसंग पहली बार Galaxy Unpacked Event होमटाउन में कर रहा है. इससे पहले कंपनी ने ये इवेंट दूसरे देशों में ही आयोजित किया है. बता दें, सैमसंग का ये इस साल का दूसरा बड़ा इवेंट है. कम्पनी का पहला इवेंट फरवरी में हुआ था जब सैमसंग ने गैलेक्सी S23 सीरीज लॉन्च की थी.

Samsung Galaxy Unpacked July 2023: Official Livestream

स्पेक्स

स्पेसिफिकेशन की बात करें तो इस बार फ्लिप 5 फोन में 3.4 इंच की कवर डिस्प्ले मिलेगी जो 4 के ऊपर बड़ा अपडेट होगा. हालांकि ये मोटोरोला के फ्लिप फोन से अभी भी छोटी है. मोटोरोला के फोन में 3.6 इंच की कवर डिस्प्ले मिलती है. Galaxy Flip 5 में 12MP + 12MP के दो कैमरा मिल सकते हैं जबकि फ्रंट में 10MP का हो सकता है. Galaxy Z Flip 5 में स्नैपड्रैगन 8 जेन 2 SoC, 3700 एमएएच की बैटरी 25 वॉट के फास्ट चार्जिंग के साथ, 12GB तक रैम और 512GB तक की इंटरनल स्टोरेज मिल सकती है.  

फोल्डेबल फोन की बात करें तो इसमें 7.6-इंच AMOLED FHD+ प्राइमरी डिस्प्ले और 6.2-इंच सेकेंडरी डिस्प्ले मिलेगी. फोटोग्राफी के लिए फोन में ट्रिपल कैमरा सेटअप होगा जिसमें 50MP + 12MP + 10MP के तीन कैमरा होंगे जबकि फ्रंट में आउटर डिस्प्ले पर 108MP का कैमरा और इनर डिस्प्ले पर 12MP का कैमरा हो सकता है. दोनों स्मार्टफोन में स्नैपड्रैगन 8th जनरेशन 2 SOC का सपोर्ट मिलेगा.

अगले महीने लॉन्च होंगे ये स्मार्टफोन 

1 अगस्त को 2 स्मार्टफोन लॉन्च होंगे, एक Motog14 और दूसरा Redmi 12 सीरीज है. इसके अलावा Infinix GT 10 सीरीज, iQOO Z7 Pro, Tecno Pova 5 Pro, Realme 11,  OnePlus Foldable और Vivo V29 सीरीज शामिल है.    

यह भी पढ़ें: एंड्रॉयड यूजर्स हैं तो अगस्त 2023 से पहले ऐसे फोन जरूर कर लें अपडेट, गूगल ने बताई वजह

FacebookTwitterEmailLinkedInPinterestWhatsAppTumblrCopy LinkTelegramRedditMessageShare
- Advertisement -
FacebookTwitterEmailLinkedInPinterestWhatsAppTumblrCopy LinkTelegramRedditMessageShare
error: Content is protected !!
Exit mobile version