Twitter Elon Musk Tells Brands To Spend 1000 Dollars Monthly Or Lose Gold Tick | एलन मस्क की खरी-खरी, ब्रांड्स से कहा

- Advertisement -


टि्वटर (Twitter) पर अब किसी भी ब्रांड को अपने अकाउंट पर गोल्ड टिक के लिए कम से कम 1000 रुपये मंथली फीस चुकाना होगा. एलन मस्क (Elon Musk) के लीडरशिप वाले टि्वटर ने स्पष्ट कर दिया है कि अगर ब्रांड हर महीने इतने का सब्सक्रिप्शन ब्रांड्स नहीं देंगे तो उनको गोल्ड टिक भूल जाना पड़ेगा. द वर्ज की रिपोर्ट के मुताबिक, 7 अगस्त से, जिन विज्ञापनदाताओं ने निश्चित खर्च लिमिट पूरी नहीं की हैं, वे अपना आधिकारिक ब्रांड अकाउंट वेरिफिकेशन खो देंगे. आईएएनएस की खबर के मुताबिक, खबर सबसे पहले वॉल स्ट्रीट जर्नल ने प्रकाशित की थी.

घोटालेबाजों की संख्या घटाने का उपाय

रिपोर्ट के मुताबिक, इंगित करने वाले गोल्ड चेकमार्क को बनाए रखने के लिए कि अकाउंट एक वेरिफाइड ब्रांड का है, इसके लिए ब्रांडों ने पिछले 30 दिनों में विज्ञापनों पर कम से कम 1,000 डॉलर या पिछले 180 दिनों में $6,000 खर्च किए होंगे. मस्क (Elon Musk) ने कहा कि मामूली ज्यादा शुल्क लागू होने से प्लेटफ़ॉर्म पर लाखों अकाउंट्स बनाने वाले घोटालेबाजों की संख्या को कम करने में मदद करने के लिए एक उपाय है.

ट्विटर खतरे में है

जुलाई के शुरुआत में एलन मस्क ने कहा था कि विज्ञापन राजस्व में 50 प्रतिशत की भारी गिरावट और पीछे के भारी कर्ज के बाद भी ट्विटर (Twitter) खतरे में है. उन्होंने कहा कि विज्ञापन राजस्व में 50 प्रतिशत की गिरावट और भारी कर्ज भार के चलते, हम अभी भी निगेटिव कैश फ्लो में हैं. हमें पॉजिटिव कैश फ्लो तक पहुंचने की जरूरत है.

अक्टूबर 2022 में ट्विटर का किया था अधिग्रहण

टेस्ला और स्पेसएक्स के सीईओ एलन मस्क (Elon Musk) ने पिछले साल अक्टूबर में ट्विटर का 44 बिलियन डॉलर में अधिग्रहण कर लिया था, जिसमें लगभग 13 बिलियन डॉलर का कर्ज भी शामिल था. अप्रैल में, मस्क ने बीबीसी को बताया कि लगभग सभी विज्ञापनदाताओं ने ट्विटर पर विज्ञापन खरीदना फिर से शुरू कर दिया है.

यह भी पढ़ें

मेड इन इंडिया Galaxy Z Flip 5 और Z Fold 5 की प्री-बुकिंग ओपन, जबरदस्त ऑफर भी मिलेंगे  

- Advertisement -

Latest articles

Related articles

error: Content is protected !!