Airtel Launched 99 Rupee Unlimited Data Pack This Gives You 30Gbps Data In A Day

- Advertisement -


Airtel new plan: देश में फिलहाल 2 ही ऐसे टेलीकॉम ऑपरेटर हैं जो 5G नेटवर्क लॉन्च कर चुके हैं. रिलायंस जियो तो लगभग पूरा देश कवर कर चुका है. एयरटेल का भी नेटवर्क लगभग सब जगह मिलने लगा है. इस बीच, भारतीय एयरटेल ने अपने ग्राहकों के लिए एक सस्ता डेटा प्लान लॉन्च किया है. कंपनी 99 रुपये में अनलिमिटेड डेटा दे रही है. अच्छी बात ये है कि अगर आपके एरिया में 5G नेटवर्क है तो आप हाईस्पीड डेटा का इस्तेमाल इस प्लान के तहत कर पाएंगे. वैसे कंपनी के पास अपने प्रीपेड और पोस्टपेड ग्राहकों के लिए अलग-अलग तरह के प्लान्स उनकी जरूरत के हिसाब से उपलब्ध हैं लेकिन ये एक डेटा पैक प्लान है जो विशेषकर लोग तब कराते हैं जब उनका डेली डेटा खत्म हो जाता है.  

कितना भी चला सकते हैं इंटरनेट?

दरअसल, इस 99 रुपये के प्लान में कंपनी आपको एक दिन के लिए 30GB हाईस्पीड इंटरनेट देती है. इसके बाद आप 64Kbps की स्पीड से इंटरनेट यूज कर पाएंगे. ध्यान रखें, इस प्लान का लाभ लेने के लिए आपके पास एक एक्टिव बेस प्लान होना चाहिए. ऐसा न हो कि आप सिर्फ इसी के भरोसे बैठे हों. इस बात का भी ध्यान रखें कि अगर आप ऐसे एरिया में रह रहे हैं जहां एयरटेल 5G उपलब्ध है और आपने अनलिमिटेड 5G बेनिफिट और एयरटेल ट्रूली अनलिमिटेड प्लान की सदस्यता ली है तो आप बिना किसी दैनिक सीमा के अनलिमिटेड 5जी डेटा का आनंद ले सकते हैं. यानि फिर आपके लिए कोई डेली लिमिट नहीं है. 

जियो ने लॉन्च किया 2,999 रुपये का स्पेशल ऑफर 

रिलायंस जियो ने अपने एनुअल प्लान पर स्वतंत्रता दिवस ऑफर लॉन्च किया है. इस प्लान में पूरे साल (365 दिन) के लिए 2.5GB डेली डेटा, अनलिमिटेड वॉयस कॉल लाभ और प्रति दिन 100 एसएमएस मिलते हैं. इसके अतिरिक्त, ये प्लान यूजर्स को 5G डेटा का एक्सेस भी देता है. इस प्लान के साथ कंपनी कुछ खास लाभ भी ग्राहकों को दे रही है. इसमें-

  • अगर आप स्विगी से 249 रुपये या उससे अधिक का कुछ ऑर्डर करते हैं तो आपको 100 रुपये की छूट मिलेगी
  • Yatra के माध्यम से बुक की गई उड़ानों पर 1,500 रुपये तक की बचत कर सकते हैं
  • Yatra के ही माध्यम से घरेलू होटल बुकिंग पर 15 प्रतिशत की छूट (4,000 रुपये तक) मिलेगी. 
  • Ajio पर चुनिंदा उत्पादों के लिए 999 रुपये या उससे अधिक के ऑर्डर पर 200 रुपये की छूट आपको मिलेगी
  • नेटमेड्स पर खरीदारी करने पर यूजर्स अतिरिक्त एनएमएस सुपरकैश के साथ 999 रुपये से अधिक के ऑर्डर पर 20 प्रतिशत की छूट हासिल कर सकते हैं
  • ऑफर में रिलायंस डिजिटल से खरीदे गए स्पेशल ऑडियो प्रोडक्ट्स और घरेलू उपकरणों पर 10 प्रतिशत की छूट भी मिलेगी

यह भी पढ़ें; मोटोरोला ने लॉन्च किया नया स्मार्टफोन moto e13, फोन में है 8जीबी रैम और बहुत कुछ, जानें कीमत

FacebookTwitterEmailLinkedInPinterestWhatsAppTumblrCopy LinkTelegramRedditMessageShare
- Advertisement -
FacebookTwitterEmailLinkedInPinterestWhatsAppTumblrCopy LinkTelegramRedditMessageShare
error: Content is protected !!
Exit mobile version