Computer Software Making Company Adobe Co Founder John Warnock Dies At 82

- Advertisement -


John Warnock dies at 82: Photoshop ऐप का इस्तेमाल आप सभी ने अपनी तस्वीर को बेहतर बनाने के लिए जरूर किया होगा. बीते शनिवार को फ़ोटोशॉप निर्माता अडोबी के को-फाउंडर जॉन वार्नॉक का 82 साल की उम्र में निधन हो गया है. उनकी मृत्यु का कारण डिस्क्लोज नहीं किया गया है. जॉन वार्नॉक ने 1982 में चार्ल्स गेश्के के साथ Adobe की शुरुआत की थी. आज Adobe दुनियाभर में अपने कम्यूटर सॉफ्टवेयर के लिए जानी जाती है. कंपनी के प्रमुख सॉफ्टवेयर हैं- फोटोशॉप, अडोबी प्रीमियर प्रो, अडोबी Acrobat आदि.

अडोबी के सीईओ ने जताया दुःख

अडोबी के सीईओ शांतनु नारायण ने कर्मचारियों को भेजे एक ईमेल में कहा कि ये अडोबी समुदाय और उद्योग के लिए एक दुखद दिन है. वे दशकों से हम सभी के लिए प्रेरणा का श्रोत रहे थे. 

जॉन वार्नॉक सीईओ के पद से 2000 में रिटायर हुए थे. इसके बाद वे बोर्ड के अध्यक्ष रहे और उन्होंने ये पद 2017 तक गेस्चके के साथ शेयर किया. वॉर्नॉक के कार्यकाल के दौरान, एडोब ने व्यवसाय, ग्राफिक डिजाइन, फोटोग्राफी, वीडियो संपादन, ऑडियो रिकॉर्डिंग और बहुत कुछ के लिए इंडस्ट्री स्टैंडर्ड सॉफ्टवेयर बनाए और आज दुनियाभर में ये सॉफ्टवेयर फेमस हैं.

अपडेट जारी…

यह भी पढ़ें:

iPhone 15 सीरीज में मिल सकती है अबतक की सबसे फास्ट चार्जिंग स्पीड, देखिए नई केबल की तस्वीर

FacebookTwitterEmailLinkedInPinterestWhatsAppTumblrCopy LinkTelegramRedditMessageShare
- Advertisement -
FacebookTwitterEmailLinkedInPinterestWhatsAppTumblrCopy LinkTelegramRedditMessageShare
error: Content is protected !!
Exit mobile version