Electronics Brand Wings To Enter In Laptops Category, Get To Know The Details

- Advertisement -


ऑडियो और स्मार्टवॉच सेगमेंट की कंपनी विंग्स लाइफस्टाइल (Wings Lifestyle) ने अब लैपटॉप (laptop) सेगमेट मे उतरने का ऐलान कर दिया है. कंपनी ने उपभोक्ता सेगमेंट, गेमिंग और क्रिएटर लैपटॉप लॉन्च करने की योजना के साथ आने की तैयारी है. कंपनी ने अपने पहले नए लैपटॉप का नाम नुवोबुक सीरीज रखा है. सितंबर के बीच में फ्लिपकार्ट एक्सक्लूसिव प्रोडक्ट के तौर पर इसे लॉन्च किया जाएगा. घरेलू भारतीय लाइफस्टाइल टेक ब्रांड, अपने लैपटॉप को भारतीय युवाओं को ध्यान में रखते हुए आकर्षक निर्माण और शानदार कलर ऑपशन के साथ इंटेल प्रोसेसर द्वारा संचालित होंगे.

लैपटॉप के मॉडल

खबर के मुताबिक, कंपनी (Wings Lifestyle) ने कहा कि कस्टमर सेंट्रिक सोच और मेक इन इंडिया की हालिया सरकारी पहल और लोकल मैनुफैक्चरिंग को बढ़ावा देने से प्रेरित था. नुवोबुक सीरीज में एंट्री लेवल के लैपटॉप से लेकर एस1, एस2, वी1 और प्रो मॉडल शामिल होंगे जो ब्राउज़िंग, मनोरंजन से लेकर कोडिंग, डिजाइन, संपादन और गेमिंग जैसी जरूरत के लिए आदर्श है. लैपटॉप (Laptop) हल्के एल्यूमीनियम मिश्र धातु से बने हैं और फुल एचडी डिस्प्ले, 65W टाइप-सी चार्जिंग, 10 घंटे तक की बैटरी लाइफ और विंडोज 11 ओएस से लैस हैं. नुवोबुक प्रो में ऐड-ऑन के रूप में बैकलिट कीबोर्ड और 180 डिग्री हिंज भी है.

लैपटॉप की कीमत होगी कम

कंपनी को लगता है कि लैपटॉप (Wings Lifestyle Laptop) कैटेगरी के लिए वह तैयार है, क्योंकि मौजूदा पुराने प्लेयर्स और सस्ते (20 हजार से कम) लैपटॉप ब्रांड्स के बीच एक अलग अंतर है, जिसका अभी तक दोहन नहीं किया गया है. विंग्स के लैपटॉप की कीमत इस इनसाइट के मुताबिक होगी, जिससे यह सुनिश्चित होगा कि भारतीय ग्राहकों के पास एक किफायती, घरेलू भारतीय लैपटॉप ब्रांड है. विंग्स के को-फाउंडर निशित शर्मा ने कहा कि नवंबर से, हमारे लैपटॉप 100 प्रतिशत भारत में बने होंगे और हम इसे हासिल करने के लिए पहले से ही लोकल मैनुफैक्चरर के साथ जुड़े हुए हैं.

यह भी पढ़ें

X और YouTube पर कस्टमर सपोर्ट हटा सकता है एप्पल, नहीं मिलेगी टेक्निकल मदद

FacebookTwitterEmailLinkedInPinterestWhatsAppTumblrCopy LinkTelegramRedditMessageShare
- Advertisement -
FacebookTwitterEmailLinkedInPinterestWhatsAppTumblrCopy LinkTelegramRedditMessageShare
error: Content is protected !!
Exit mobile version