Google And Samsung Rolls Out August 2023 Security Update For Pixels Phones Galaxy S23, And Other Samsung Smartphone

- Advertisement -


गूगल (Google)ने अपने पिक्सल स्मार्टफोन्स के लिए अगस्त 2023 Android सिक्योरिटी बुलेटिन (August 2023 Android Security) पब्लिश किया है. साथ ही इसमें एलिजिबल हैंडसेट के लिए सिक्योरिटी अपडेट भी जारी कर दिया है. इसके अलावा, सैमसंग (Samsung) ने भी गैलेक्सी S23, गैलेक्सी S20 FE और कुछ फोल्डेबल्स के लिए नए सिक्योरिटी अपडेट जारी किए हैं. अगर आप इन दोनों कंपनियों के ये हैंडसेट इस्तेमाल करते हैं तो अपने फोन को अपडेट कर सकते हैं.

अगस्त 2023 Android सिक्योरिटी बुलेटिन

खबर के मुताबिक, लेटेस्ट एंड्रॉयड सिक्योरिटी बुलेटिन में, गूगल (Google) ने एंड्रॉयड रनटाइम, फ्रेमवर्क, सिस्टम और मीडिया फ्रेमवर्क को प्रभावित करने वाली कई कमजोरियों का खुलासा किया. इन्हें 2023-08-01 सिक्योरिटी पैच लेवल के साथ पैच कर दिया गया है. xda-developers की खबर के मुताबिक, गूगल ने क्लोज्ड-सोर्स विक्रेता घटकों और लिनक्स कर्नेल में कई कमजोरियों का भी खुलासा किया. इन्हें 2023-08-05 सुरक्षा पैच लेवल के साथ एड्रेस किया गया है.

सैमसंग अगस्त 2023 सिक्योरिटी अपडेट

सैमसंग (Samsung) ने गैलेक्सी S23 सीरीज, गैलेक्सी S20 FE, गैलेक्सी फोल्ड 4, गैलेक्सी फ्लिप 4, गैलेक्सी फोल्ड 3 और गैलेक्सी फ्लिप 3 सहित कुछ सैमसंग डिवाइसेस को भी कुछ क्षेत्रों में अगस्त 2023 सुरक्षा अपडेट देना शुरू किया है. इसलिए अपने हैंडसेट को अपडेट कोशिश कर सकते हैं. खबर के मुताबिक, पावर यूजर्स ओटीए सर्वर से अपडेटेड फर्मवेयर भी हासिल कर सकते हैं. अगर जरूरी हो तो अपने डिवाइस को मैन्युअल तरीके से फ्लैश कर सकते हैं.
सैमसंग के इन बिल्ड नंबर के लिए मिल रहा अपडेट:

Galaxy S20 FE: G780GXXS6EWG9 (Snapdragon variant)
Galaxy S23 series: S91xBXXU3AWGJ (Global variant)
Galaxy Flip 3: F711U1UES5FWG7 (US carrier unlocked variant)
Galaxy Flip 4: F721U1UES3CWG4 (US carrier unlocked variant)
Galaxy Fold 3: F926U1UEU3FWF2 (US carrier unlocked variant)
Galaxy Fold 4: F936U1UES3CWG4 (US carrier unlocked variant).

एंड्रॉयड डिवाइसों को प्रभावित करने वाली कमजोरियों को ठीक करने के अलावा, अगस्त 2023 एंड्रॉयड सु़रक्षा (August 2023 Android Security) अपडेट कुछ मुद्दों को भी पैच करता है जो खास तौर से से Google के खुद के पिक्सेल लाइनअप को प्रभावित करते हैं, जिसमें पिक्सेल टैबलेट और पिक्सेल फोल्ड शामिल हैं.

यह भी पढ़ें

एआई पावर्ड Bing का थर्ड पार्टी ब्राउजर में भी अब ले सकेंगे एक्सपीरियंस, मोबाइल-वेब दोनों में उपलब्ध

FacebookTwitterEmailLinkedInPinterestWhatsAppTumblrCopy LinkTelegramRedditMessageShare
- Advertisement -
FacebookTwitterEmailLinkedInPinterestWhatsAppTumblrCopy LinkTelegramRedditMessageShare
error: Content is protected !!
Exit mobile version