Green Line Issue Is Being Faced By Hundreds Of Smartphone Users Specially With OLED Pannels

- Advertisement -


Green Line Issue: OLED पैनल से लैस कई स्मार्टफोन में अचानक ग्रीन लाइन इशू का सामना लोगों को करना पड़ रहा है. ऐसा या तो फोन में अपडेट आने के बाद लोगों के साथ हुआ है या फिर चार्ज या ओवरहिट होने के बाद. एक्स पर #Oneplus बीते दिन इसी बात को लेकर ट्रेंड कर रहा था. वनप्लस के फोन में सबसे ज्यादा ये समस्या देखने को मिल रही है. वनप्लस के अलावा, ओप्पो, पोको, मोटोरोला और रियल मी आदि फोन में भी ये समस्या देखी गई है. फिलहाल इसका कारण क्या है इसकी जानकारी सामने नहीं है. एक्सपर्ट्स इस बात पर विभाजित हैं कि क्या ये सॉफ्टवेयर अपडेट की वजह से हुआ है या डिस्प्ले सप्लाई में कोई दिक्कत है.

Oneplus ने उठाया बड़ा कदम 

ग्रीन लाइन इशू से जूझ रहे लोगों के लिए वनप्लस ने एक बड़ा कदम उठाया है. कंपनी ने ऐसे स्मार्टफोन के लिए लाइफ टाइम वारंटी देने का फैसला किया है. अगर आप वनप्लस के यूजर हैं और आपको ग्रीन लाइन से जुडी समस्या आ रही है तो आप फ्री में अपना फोन ठीक करवा सकते हैं. इस स्थिति में कंपनी आपको डिस्प्ले बदल कर देगी. इसके अलावा कंपनी Oneplus 8 और 9 सीरीज के मॉडल पर आपको वाउचर भी दे रही है. अगर आप इन सीरीज के डिवाइस यूज करते हैं और आपको ग्रीन लाइन की दिक्कत आ रही है तो कंपनी आपको कुछ वैल्यू फ़ोन के लिए देगी जिसे आप नए फोन पर क्लेम कर सकते हैं. यानि नया फोन आपको डिस्काउंट में मिल जाएगा.

यह भी पढ़ें:  स्वतंत्रता दिवस के मौके पर Jio ने लॉन्च किया खास प्लान, डेटा और कॉलिंग के अलावा मिल रहे ये फायदे

FacebookTwitterEmailLinkedInPinterestWhatsAppTumblrCopy LinkTelegramRedditMessageShare
- Advertisement -
FacebookTwitterEmailLinkedInPinterestWhatsAppTumblrCopy LinkTelegramRedditMessageShare
error: Content is protected !!
Exit mobile version