How To Change TV And OTT Apps Display Settings For Best Picture Quality In 1080p And 4k

- Advertisement -


How to Change Picture Quality? टीवी देखना वैसे अब लोगों ने कम कर दिया है. ज्यादातर लोग अब मोबाइल फोन पर ही देश दुनिया की अपडेट देखते हैं. आजकल सभी टीवी चैनल्स डिजिटल हो गए हैं और वे सभी डिजिटल प्लेटफार्म पर मौजूद हैं. अगर आप टीवी चैनल्स को डिजिटल प्लेटफॉर्म्स पर देखते हैं तो आपको कई बार पिक्चर क्वॉलिटी में बदलाव नजर आया होगा. यानि टीवी की तुलना में स्मार्ट डिवाइसेस पर पिक्चर क्वॉलिटी थोड़ी लो और धुंधली रहती है. ऐसा इसलिए होता है क्योकि सेटिंग इस तरह की सेट की गई होती है. आप मैनुअली इस सेटिंग को बदलकर पिक्चर क्वॉलिटी को बदल सकते हैं.

सेटअप बॉक्स या दूसरे ऐप्स में ऑन रखिए ये सेटिंग 

अगर आप DTH के बजाय Airtel XStream या Jio Setup Box टीवी चैनल्स देखने के लिए यूज करते हैं तो इनमें आप पिक्चर क्वॉलिटी को सेटिंग में जाकर बड़ा सकते हैं. कई बार ऐसा भी होता है कि सेटअप बॉक्स पहले से ही Auto मोड में होता है लेकिन फिर भो पिक्चर क्वॉलिटी अच्छी नहीं दिखती. ऐसी इस्थिति में आप सेटअप बॉक्स को HDMI केबल से जोड़कर स्मार्ट टीवी में लगा सकते हैं. इसके बाद आप सेटिंग में जाकर रेजोल्यूशन को मैनुअली बदल पाएंगे.   

अगर आप OTT ऐप्स के जरिए टीवी चैनल्स या दूसरे प्रोग्राम देखते हैं तो आप इनकी क्वॉलिटी भी सेटिंग में जाकर बदल सकते हैं. यूट्यूब और दूसरे ऐप्स वीडियो को 1080p, 720P, 360P आदि में देखने की सुविधा देते हैं. वीडियो की रेजोल्यूशन बढ़ाने के बाद आप टीवी का रेजोल्यूशन भी इसी तरह डिस्प्ले सेटिंग में जाकर बदल सकते हैं. बेहतर ये है कि आप डिस्प्ले सेटिंग को ऑटो मोड में रखे ताकि ये वीडियो के हिसाब से अपने आप एडजस्ट हो जाए. 

यह भी पढ़ें:

Xiaomi 13T सीरीज अगले महीने होगी लॉन्च, 5000 mAh की बैटरी और 50MP का मिलेगा प्राइमरी कैमरा 

 

FacebookTwitterEmailLinkedInPinterestWhatsAppTumblrCopy LinkTelegramRedditMessageShare
- Advertisement -
FacebookTwitterEmailLinkedInPinterestWhatsAppTumblrCopy LinkTelegramRedditMessageShare
error: Content is protected !!
Exit mobile version