Instagram Is Working On A Feature That Will Limit Unwanted Messages From Non Followers

- Advertisement -


Instagram Limits DM Request: इंस्टाग्राम का इस्तेमाल आप सभी जरूर करते होंगे. अगर आप एक महिला यूजर हैं तो आपको अब तक कई तरह के भद्दे DMs इंस्टा पर आए होंगे. वर्तमान में इंस्टाग्राम में कोई भी हमें कितने भी मेसेजेस भेज सकता है. विशेषकर महिलाओं को लोग ज्यादा परेशान करते हैं और एकाएक कई मेसेजेस भेजते हैं. इस परेशानी को खत्म करने के लिए मेटा इंस्टाग्राम में 2 नए फीचर्स जोड़ रहा है. दरअसल, कंपनी नॉन फॉलोअर्स के लिए इंस्टाग्राम में DMs लिमिट लगा रही है.

जल्द नॉन फ़ॉलोअर्स दिन में केवल एक ही मैसेज रिक्वेस्ट भेज पाएंगे. मैसेज भी केवल टेक्स्ट फॉर्मेट में होगा. इसमें वीडियो और फोटो शामिल नहीं होगी. यानि अब एकाएक आने वाले मेसेजेस से आपको छुटकारा मिलेगा और स्पैम आदि भी नहीं आएँगे. इस फीचर पर कंपनी ने जून से काम शुरू किया था जो अब फाइनल स्टेज में है. मेटा इसे जल्द लॉन्च कर सकती है. मेटा में महिला सुरक्षा प्रमुख सिंडी साउथवर्थ ने एक ईमेल में कहा कि हम चाहते हैं कि जब लोग अपना इनबॉक्स खोलें तो उन्हें आत्मविश्वास और नियंत्रण महसूस हो. कम्पनी के पास पहले से दुर्व्यवहार और अनुचित कांटेक्ट से बचाने के लिए फीचर्स मौजूद हैं. नए DMs रेस्ट्रिक्शन लोगों को प्लेटफॉर्म पर और सेफ रखेगा. 

आपकी सेफ्टी के लिए ऐप में ये फीचर्स मौजूद

इंस्टाग्राम में एक ‘हिडन वर्ड्स’ सेटिंग है जो आपत्तिजनक शब्दों, वाक्यांशों और इमोजी वाले डीएम अनुरोध को स्वचालित रूप से एक छिपे हुए फ़ोल्डर में भेज देता है. इससे आपको बेकार के मेसेजेस नहीं देखने पड़ते. इसी तरह ऐप में एक ‘लिमिट्स’ फीचर भी है जो यूजर्स को अवांछित टिप्पणियों या डीएम अनुरोधों में अचानक वृद्धि से बचाता है.

बता दें, इंस्टाग्राम की तरह एलन मस्क ने हाल ही में एक्स में वेरिफाइड यूजर्स को ये सुविधा दी है कि वे DMs पर लिमिट लगा सकते हैं. यूजर्स ये तय कर सकते हैं कि कौन उसे मैसेजे भेज सकता है.

यह भी पढ़ें: AI की वजह से पुरुषों से ज्यादा महिलाओं की जाएगी नौकरी, रिपोर्ट में हुआ ये खुलासा

   

FacebookTwitterEmailLinkedInPinterestWhatsAppTumblrCopy LinkTelegramRedditMessageShare
- Advertisement -
FacebookTwitterEmailLinkedInPinterestWhatsAppTumblrCopy LinkTelegramRedditMessageShare
error: Content is protected !!
Exit mobile version