Instagram’s Threads Web Version Rolls Out, Check Full Details Here

- Advertisement -


एक्स (पूर्व में ट्विटर) को टक्कर देने के मकसद से पेश किए गए इंस्टाग्राम थ्रेड्स (Threads) का वेब वर्जन मंगलवार से रोल आउट होना शुरू हो गया है. मेटा के नेतृत्व वाले इंस्टाग्राम ने दिन-ब-दिन घटते इस्तेमाल के बीच टिके रहने के लिए यह पहल शुरू की है. कंपनी ने कुछ दिनों पहले ही अनाउंस किया था कि वह थ्रेड्स का वेब वर्जन (Instagram’s Threads web version) लाने पर काम कर रही है. आईएएनएस की खबर के मुताबिक, थ्रेड्स यूजर्स पोस्ट कर सकेंगे, अपना फ़ीड देख सकेंगे और डेस्कटॉप से पोस्ट के साथ इंटरैक्ट कर सकेंगे.

डेस्कटॉप पर थ्रेड यूजर्स अपनी प्रोफ़ाइल को एडिट नहीं कर पाएंगे

टेकक्रंच की रिपोर्ट में कहा गया है कि थ्रेड्स टीम आने वाले हफ्तों में वेब ऐप को मोबाइल के बराबर लाने के लिए और ज्यादा सुविधाएं जोड़ने पर काम कर रही है. खबर के मुताबिक, डेस्कटॉप पर थ्रेड यूजर्स अपनी प्रोफ़ाइल को एडिट नहीं कर पाएंगे या इंस्टाग्राम डीएम (डायरेक्ट मैसेज) पर थ्रेड नहीं भेज पाएंगे. खबर के मुताबिक, पिछले हफ्ते, इंस्टाग्राम प्रमुख एडम मोसेरी ने कहा था कि हम वेब (Threads web version) पर करीब हैं.

एक यूजर की पोस्ट पर प्रतिक्रिया देते हुए, मोसेरी ने कहा था कि डेस्कटॉप वेब फोल्डेबल सपोर्ट से बहुत पहले होगा. हम वेब पर करीब हैं और फोल्डेबल पर काम नहीं कर रहे हैं. मोसेरी ने कहा कि कंपनी एक या दो सप्ताह से आंतरिक रूप से इनिशियल वेब वर्जन (web version of Threads) का ट्रायल कर रही थी, लेकिन व्यापक रिलीज से पहले इसे अभी भी कुछ काम की जरूरत है.

डाउनलोड में बना दिया था रिकॉर्ड

मेटा के ट्विटर (अब एक्स) कॉम्पिटीटर थ्रेड्स (Threads) में जुलाई की शुरुआत में एंड्रॉयड डिवाइस पर इंटरनेशनल लेवल पर करीब 50,000 डेली एक्टिव यूजर के टॉप पर पहुंचने के बाद लगातार गिरावट आ रही है और अब यह लगभग 10 मिलियन है. ज़करबर्ग के मुताबिक, 5 जुलाई को लॉन्च होने के सात घंटों के भीतर 10 मिलियन से ज्यादा लोग सोशल मीडिया ऐप से जुड़ गए. मार्केट इंटेलिजेंस डेटा प्रदाता सेंसर टॉवर के मुताबिक, थ्रेड्स एक दशक में अपने पहले दिन सबसे ज्यादा डाउनलोड किया जाने वाला नॉन गेम ऐप बन गया, और इसकी गिरावट शुरू होने से पहले, 100 मिलियन उपयोगकर्ताओं को पार कर गया.

यह भी पढ़ें

आईफोन 15 सीरीज लॉन्च के बाद देरी से कस्टमर्स तक पहुंचेगा ये मॉडल!, ये वजह आई सामने 

FacebookTwitterEmailLinkedInPinterestWhatsAppTumblrCopy LinkTelegramRedditMessageShare
- Advertisement -
FacebookTwitterEmailLinkedInPinterestWhatsAppTumblrCopy LinkTelegramRedditMessageShare
error: Content is protected !!
Exit mobile version