Realme C51 To Launch In India Soon Check Expected Price And Specs

- Advertisement -

Realme C51: चीनी स्मार्टफोन निर्माता कंपनी रियल ने इस साल की शुरुआत में ताइवान और इंडोनेशिया में एक बजट स्मार्टफोन लॉन्च किया था जो Realme C51 था. अब कंपनी इस फोन को भारत में भी लॉन्च करने वाली है. इसकी पुष्टि खुद कंपनी ने अपने सोशल मीडिया हैंडल से की है. रियल मी ने अपने ट्विटर अकाउंट पर फोन की तस्वीर शेयर की है जिसमें ‘चैंपियन इज कमिंग’ लिखा है और फोन में एक मिनी कैप्सूल भी नजर आ रहा है. सभवतः ये फोन  Realme C51 हो सकता है. फिलहाल स्मार्टफोन की लॉन्च डेट और स्पेक्स सामने नहीं हैं. हालांकि ये फोन ग्लोबल मार्किट में लॉन्च हो चुका है, इस वजह से हम इसके कुछ स्पेक्स आपको बता रहे हैं.

Realme C51 के स्पेसिफिकेशन

इस फोन में एप्पल के iPhone 14 Pro जैसा डिजाइन मिलता है. हालांकि ये पॉलीकार्बोनेट बिल्ड है जिसमें पीछे की तरफ डुअल-टेक्सचर है. स्मार्टफन में एचडी+ रेजोल्यूशन के साथ 6.7 इंच की बड़ी वॉटर-ड्रॉप नॉच डिस्प्ले मिलती है. फोटोग्राफी के लिए फोन में ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया गया है जिसमें 50MP का प्राइमरी कैमेरा और 0.3MP का डेप्थ सेंसर है. फ्रंट में 5MP का कैमरा मिलता है.

इस फोन में Unisoc Tiger T612 ऑक्टा-कोर SoC, 5000 एमएएच की बैटरी 33 वॉट के फास्ट चार्जिंग के साथ मिलती है. स्मार्टफोन को कंपनी ने 4/64GB और 4/128GB वेरिएंट में लॉन्च किया है.

इतनी हो सकती है कीमत  

ताइवानी बाजार में इस स्मार्टफोन के दो रंग में लॉन्च किया गया था जिसमें मिंट ग्रीन और कार्बन ब्लैक शामिल है. यहां फोन की कीमत लगभग 10,400 रुपये है. भारत में भी इसी प्राइस ब्रैकेट में ये लॉन्च हो सकता है. बता दें, कुछ समय पहले ही रियल मी ने भारत में realme C55 स्मार्टफोन लॉन्च किया है. इसकी कीमत 10,999 रुपये है.

28 अगस्त को Jio की AGM मीटिंग 

रिलायंस जियो की 28 अगस्त को AGM मीटिंग होनी है. इस मीटिंग में कंपनी jio Phone और Air fibre की कीमत रिवील कर सकती है. इसके अलावा इस मीटिंग में कंपनी प्रीपेड 5G प्लान भी लॉन्च कर सकती है. जियो देश के 7500 से ज्यादा शहरों में अपना 5G नेटवर्क पहुंचा चुका है. ऐसे में ये कहा जा रहा है  कि कंपनी नए 5G प्लान्स इस दिन लॉन्च कर सकती है.

FacebookTwitterEmailLinkedInPinterestWhatsAppTumblrCopy LinkTelegramRedditMessageShare
- Advertisement -
FacebookTwitterEmailLinkedInPinterestWhatsAppTumblrCopy LinkTelegramRedditMessageShare
error: Content is protected !!
Exit mobile version