Samsung Galaxy F34 5G Smartphone Will Launch On 7 August With 6,000mAh Battery And Many Special Features

- Advertisement -


कोरियाई इलेक्ट्रॉनिक्स कंपनी सैमसंग (SAMSUNG) भारत में सोमवार यानी 7 अगस्त को अपनी बहुप्रतीक्षित 5जी स्मार्टफोन सैमसंग गैलेक्सी एफ34 5जी (Samsung Galaxy F34 5G) लॉन्च करने जा रहा है. कंपनी ने इस तारीख को लेकर पुष्टि कर दी है. कंपनी ने स्मार्टफोन को लेकर कुछ स्पेसिफिकेशंस और डिजाइन को लेकर जानकारियां सामने आई हैं. खबर के मुताबिक, फोन के रीयर में 50मेगापिक्सल सेंसर के साथ ट्रिपल कैमरा सेट अप होगा. साथ ही दमदार 6,000mAh की बैटरी भी होगी.

6.5-inch full-HD+ सुपर AMOLED डिस्प्ले

खबर के मुताबिक, सैमसंग पिछले सात दिनों से भारत में एफ सीरीज के स्मार्टफोन को लेकर टीजिंग करता रहा है. यह भी कन्फर्म है कि सैमसंग गैलेक्सी एफ34 5जी (Samsung Galaxy F34 5G) में 6.5-inch full-HD+ सुपर AMOLED डिस्प्ले होगा, जिसका रिफ्रेश रेट 120Hz है. टीजर के मुताबिक, फोन का फ्रंट कॉरनिंग गोरिल्ला ग्लास 5 और वाटरड्रॉप स्टाइल कटआउट से लैस होगा. 

फोटोग्राफी और वीडियोग्राफी होगी शानदार

कंपनी के मुताबिक, यह स्मार्टफोन का इलेक्ट्रिक ब्लैक और मिस्टिक ग्रीन कलर में उपलब्ध होगा. gadgetbridge की खबर के मुताबिक, सैमसंग का कहना है कि यह स्मार्टफोन फोटोग्राफी और वीडियोग्राफी में गेम चेंजर साबित होगा. फोन के स्टोरेज को लेकर उम्मीद जताई जा रही है कि यह 6GB RAM + 128GB और 8GB RAM + 128GB स्टोरेज वैरिएंट में होगा. माइक्रो एसडी कार्ड के जरिए 1टीबी तक स्टोरेज ऐड कर सकते हैं.

कीमत इतनी रह सकती है

टीजर के मुताबिक, सैमसंग गैलेक्सी एफ34 5जी (Samsung Galaxy F34 5G) की कीमत 16-17 हजार रुपये के बीच हो सकती है. यह फोन 7 अगस्त को 12 बजे दिन में लॉन्च हो जाएगा. यह स्मार्टफोन फ्लिपकार्ट पर भी खरीद सकेंगे. फोन में 5जी के 11 बैंड और स्मार्ट हॉट स्पॉट होंगे. फोन में Exynos 1280-5nm प्रोसेसर है, जो आपके वीडियो गेम खेलने का शानदार एक्सपीरियंस कराएगा. 

यह भी पढ़ें

अमेजन-फ्लिपकार्ट-शाओमी की सेल में बड़े स्मार्ट टीवी पर मिल रही धमाकेदार छूट, घर लाने का जबरदस्त मौका

FacebookTwitterEmailLinkedInPinterestWhatsAppTumblrCopy LinkTelegramRedditMessageShare
- Advertisement -
FacebookTwitterEmailLinkedInPinterestWhatsAppTumblrCopy LinkTelegramRedditMessageShare
error: Content is protected !!
Exit mobile version