Tecno Pova 5 And 5 Pro Smartphone Launching Tomorrow At 12pm Check Price Specs And Availability

- Advertisement -


Tecno Pova 5 and 5 Pro Launching: टेक्नो पोवा सीरीज कल भारत में लॉन्च होगी. कंपनी कल 12 बजे Tecno Pova 5 और Tecno Pova 5 Pro स्मार्टफोन लॉन्च करेगी. मोबाइल फोन को आप अमेजन के माध्यम से खरीद पाएंगे. दोनों ही स्मार्टफोन में आपको 6.78-इंच की फुल-एचडी+ रिज़ॉल्यूशन वाली डिस्प्ले 120Hz के रिफ्रेश रेट के साथ मिलेगी. Tecno Pova 5 और Pova 5 Pro में ड्यूल कैमरा सेटअप मिलेगा और और डिवाइस Android 13 -आधारित HiOS स्किन पर काम करेंगे. इस सीरीज के प्रो वैरिएंट में आपको एक आर्क इंटरफ़ेस मिलता है जिसमें एलईडी लाइटें शामिल हैं. ये फीचर ठीक नथिंग फोन की तरह है.

Tecno Pova 5 को आप ब्लैक, हरिकेन ब्लू और एम्बर गोल्ड रंग में खरीद पाएंगे जबकि पोवा 5 प्रो सिल्वर फैंटेसी और डार्क इल्यूजन रंग में उपलब्ध होगा. स्मार्टफोन की कीमत को लेकर अभी जानकारी सामने नहीं है. लीक्स की माने तो फोन बजट रेंज के अंदर लॉन्च होंगे.

स्पेसिफिकेशन 

Tecno Pova 5 की बात करें तो इसमें 16GB रैम और 128GB UFS 2.2 इंटरनल स्टोरेज मिल सकती है जिसे आप 256GB तक बढ़ा सकते हैं. फोन में 6.78-इंच की फुल-HD+ डिस्प्ले 120Hz के रिफ्रेश रेट के साथ मिलेगी. मोबाइल फोन ऑक्टा-कोर मीडियाटेक हीलियो G99 SoC द्वारा संचालित होगा. फोटोग्राफी के लिए फोन में ड्यूल कैमरा सेटअप मिलेगा जिसमें 50MP का प्राइमरी कैमरा होगा. फ्रंट में सेल्फी के लिए 8MP का कैमरा मिल सकता है. इस स्मार्टफोन में 6000 एमएएच की बैटरी 45W के फास्ट चार्जिंग के साथ मिल सकती है.

Tecno Pova 5 Pro के स्पेक्स 

इस फोन की जो सबसे खास बात है वो है इसका Arc इंटरफेस. इस इंटरफ़ेस में एलईडी लाइटें हैं जो सूचनाओं और अन्य अलर्ट के लिए काम करती हैं. स्मार्टफोन में मीडियाटेक डाइमेंशन 6080 SoC, 5000 एमएएच की बैटरी 68 वॉट के फास्ट चार्जिंग के साथ और फ्रंट में 16MP का कैमरा मिल सकता है. ध्यान दें, ये जानकारी लीक्स आधारित है. सटीक जानकारी के लिए आपको थोड़ा इंतजार और करना होगा.

31 अगस्त को लॉन्च होगा ये स्मार्टफोन 

आईक्यू 31 अगस्त को भारत में iQoo Z7 Pro 5G स्मार्टफोन लॉन्च करेगा. मोबाइल फोन की कीमत 20 से 30,000 रुपये के बीच हो सकती है. फोन में 4600 एमएएच की बैटरी 66 वॉट के फास्ट चार्जिंग के साथ और 64MP का प्राइमरी कैमरा और MediaTek Dimensity 7200 SoC का सपोर्ट मिल सकता है.

यह भी पढें: iPhone 15 सीरीज के अलावा 14 के इन 2 मॉडल में भी मिलेगा USB-C पोर्ट

FacebookTwitterEmailLinkedInPinterestWhatsAppTumblrCopy LinkTelegramRedditMessageShare
- Advertisement -
FacebookTwitterEmailLinkedInPinterestWhatsAppTumblrCopy LinkTelegramRedditMessageShare
error: Content is protected !!
Exit mobile version