WhatsApp Is Working On Passkey Feature Available For Some Beta Testers

- Advertisement -


WhatsApp Passkey Feature: वॉट्सऐप के एक नए फीचर पर काम कर रहा है जो अकाउंट वेरिफिकेशन को और सिक्योर बनाएगा. कंपनी Passkey फीचर पर काम कर रही है जो कुछ बीटा टेस्टर्स के लिए उपलब्ध है. इस अपडेट की जानकारी वॉट्सऐप के डेवलपमेंट पर नजर बनाये रखने वाली वेबसाइट Wabetainfo ने शेयर की है. वेबसाइट के मुताबिक, नया फीचर यूजर्स को सिक्योर तरीके से साइन-इन करने में मदद करेगा. Passkey कुछ नंबरों या वर्ड्स का एक सीक्वेंस होता है जो यूजर्स की पहचान करने में मदद करता है. ये एक तरीके से सिक्योरिटी कोड की तरह काम करता है जो केवल ऑथोराइज्ड लोगों को ही वॉट्सऐप को ऑन करने की अनुमति देता है.  

Passkey फीचर आपकी आइडेंटिटी पता लगाने के लिए फिंगरप्रिंट, फेस लॉक और स्क्रीन लॉक का इस्तेमाल करता है. ट्रेडिशनल Pin मेथड के ऊपर ये एक तरीके से एक्स्ट्रा लेयर ऑफ सिक्योरिटी की तरह काम करता है और केवल ऑथोराइज्ड लोग ही वॉट्सऐप को ऑन कर सकते हैं. फिलहाल ये फीचर एंड्रॉइड बीटा के 2.23.17.5 वर्जन में देखा गया है. आने वाले समय में कंपनी इसे सभी के लिए रोलआउट कर सकती है.

इस फीचर पर भी चल रहा काम 

वॉट्सऐप ग्रुप मेंबर्स को एक खास सुविधा देने वाला है. दरअसल, मेंबर्स किसी भी मैसेज को एडमिन रीव्यू के लिए भेज सकते हैं. यदि ग्रुप मेंबर्स को लगता है कि मैसेज सही नहीं है तो वे इसे रीव्यू के लिए भेज सकते हैं. एडमिन मैसेज के आधार पर इसे डिलीट या सही करार दे सकता है. एडमिन चाहे तो मेंबर को ग्रुप से भी निकाल सकता है. इस फीचर की मदद से एडमिन ग्रुप्स पर हमेशा नजर बनाए रख सकते हैं. इसके अलावा भी कंपनी कई नए फीचर्स पर काम कर रही है जो आने वाले समय में धीरे-धीरे रोलआउट होंगे.

हाल ही में कंपनी ने वीडियो कॉल के दौरान स्क्रीनशेयर फीचर को लाइव किया है. अब आप वीडियो कॉल के दौरान अपनी स्कीन दूसरे लोगों के साथ शेयर कर सकते हैं. 

यह भी पढ़ें: मोबाइल पर भी अब आप Mails को कर पाएंगे ट्रांसलेट, रोलआउट हुआ नया फीचर

FacebookTwitterEmailLinkedInPinterestWhatsAppTumblrCopy LinkTelegramRedditMessageShare
- Advertisement -
FacebookTwitterEmailLinkedInPinterestWhatsAppTumblrCopy LinkTelegramRedditMessageShare
error: Content is protected !!
Exit mobile version