X Glitch Wipes Out Most Pictures And Links Tweeted Before December 2014 Know The Possible Reason

- Advertisement -


Glitch in X: एक्स में एक मेजर ग्लिच आया है जिसकी वजह से 2014 से पहले की पोस्ट की गई तस्वीरें और अन्य मीडिया गायब हो गई हैं. द वर्ज की रिपोर्ट के अनुसार, ये गड़बड़ी केवल दिसंबर 2014 से पहले के पोस्ट को प्रभावित कर रही है जिसमें अटैच्ड फ़ोटो और हाइपरलिंक शामिल हैं, जिन्हें कंपनी के यूआरएल शॉर्टनर का उपयोग करके परिवर्तित किया गया था. इस ग्लिच की वजह से 2014 के ऑस्कर होस्ट एलेन डीजेनरेस की सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर सबसे प्रसिद्ध पोस्ट भी प्रभावित हुई है. दरअसल, उन्होंने ऑस्कर के बाद एक सेल्फी ली थी जिसमें ब्रैडली कूपर, जेनिफर लॉरेंस, ब्रैड पिट, मेरिल स्ट्रीप जैसी मशहूर हस्तियां शामिल थी. इस पोस्ट को उन्होंने कैप्शन दिया था- “काश ब्रैडली का हाथ लंबा होता, सबसे अच्छी तस्वीर”

2012 की ये पोस्ट नहीं हुई प्रभावित 

हालांकि इस ग्लिच की वजह से एक 2012 की पोस्ट प्लेटफॉर्म पर अभी भी बनी हुई है. ये तस्वीर 2012 का चुनाव जीतने के बाद बराक ओबामा ने पोस्ट की थी. इसमें ओबामा अपनी पत्नी मिशेल के साथ दिख रहे हैं जिसका कैप्शन है “चार और साल”.

आखिर क्यों डिलीट हो रही फोटोज?

ट्विटर पर ये गड़बड़ी किस वजह से हुई है फिलहाल इस विषय में कोई भी आधिकारिक बयान कंपनी की ओर से नहीं आया है. एलन मस्क ने भी इस विषय में  प्लेटफॉर्म पर कुछ पोस्ट नहीं किया है. द वर्ज की रिपोर्ट में पोस्ट के डिलीट होने का कारण बताया गया है. रिपोर्ट के अनुसार, पोस्ट के गायब होने के पीछे का कारण 2016 में सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म द्वारा किए गए परिवर्तनों से संबंधित हो सकता है. दरअसल, 2016 में कंपनी ने ‘एन्हांस्ड यूआरएल एनरिच्मेंट ‘ एक्स में जोड़ा था जो 140 कैरेक्टर की सीमा से ज्यादा के लिंक और अटैचमेंट के प्रीव्यू को दिखाने के लिए कंपनी ने ऐड किया था.

यह भी पढें:

Best Smartphone: 20,000 के बजट में कुछ बढ़िया स्मार्टफोन, नथिंग फोन जैसा दिखता है ये मॉडल

 

FacebookTwitterEmailLinkedInPinterestWhatsAppTumblrCopy LinkTelegramRedditMessageShare
- Advertisement -
FacebookTwitterEmailLinkedInPinterestWhatsAppTumblrCopy LinkTelegramRedditMessageShare
error: Content is protected !!
Exit mobile version