इंस्टाग्राम, वॉट्सऐप और मैसेंजर होंगे मजेदार, AI कैरेक्टर्स साथ जुड़ेगे एडिटिंग टूल्स

- Advertisement -



<p><strong>Meta AI :</strong> गूगल, माइक्रोसॉफ्ट और ओपन AI को टक्कर देने के लिए फेसबुक की पेरेंट कंपनी मेटा अपने इंस्टाग्राम, वॉट्सऐप और मैसेंजर ऐप्स में जनरेटिव आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस एड करने जा रही है. AI के एड होने से इन इन तीनों ही ऐप्स में कई बेहतरीन फीचर्स मिलेंगे, जिसमें यूजर्स को शॉर्ट कमांड्स या प्रॉम्प्ट्स के जवाब में टेक्स्ट, इमेज, साउंड आदि जैसे मीडिया फॉर्मेट जनरेट करने की सुविधा मिलेगी.<br /><br />आपको बता दें 27 सितंबर को मेटा की वार्षिक कनेक्ट डेवलपर कॉन्फ्रेंस को आयोजित किया गया. इस मौके पर मेटा ऐप्स पर आने वाले नए AI टूल्स को सीईओ मार्क जुकरबर्ग ने अनवील किया. साथ ही AI एडिटिंग टूल, AI कैरेक्टर्स और AI Studio के बारे में जानकारी दी.</p>
<h3><strong>AI एडिटिंग टूल</strong></h3>
<p>मेटा अगले महीने इंस्टाग्राम पर AI एडिटिंग टूल- रिस्टाइल और बैकड्रॉप भी पेश कर रही है. रिस्टाइल, यूजर्स को उनके द्वारा बताई गई एक नई विजुअल स्टाइल अप्लाई कर अपनी इमेजेस की फिर से कल्पना करने की सुविधा देता है. वहीं बैकड्रॉप, यूजर्स द्वारा बताए गए बैकग्राउंड के साथ तस्वीर का बैकग्राउंड बदलने या क्रिएट करने की सुविधा देता है.<br />&nbsp;</p>
<h3><strong>AI कैरेक्टर्स</strong></h3>
<p>मेटा अपने मैसेजिंग ऐप में 28 केरेक्टर-बेस्ड AI चैटबॉट का एक प्रारंभिक सेट भी पेश कर रही है. इसमें यात्रा, गेम और खाने जैसे विषयों पर कई तरह के सवालों के जवाब मिलेंगे. मेटा ने कुछ AI कैरेक्टर्स को निभाने के लिए विभिन्न कल्चरल आइकन्स और इन्फ्लुएंशर्स के साथ साझेदारी की है. इनमें से हर एक की इंस्टाग्राम और फेसबुक पर एक प्रोफाइल होगी. इन लोगों में सोशल मीडिया पर्सनैलिटी Charli D&rsquo;Amelio, सुपरमॉडल केंडल जेनर, यूट्यूब स्टार मिस्टरबीस्ट, टेनिस खिलाड़ी नाओमी ओसाका, सोशलाइट पेरिस हिल्टन और रैपर स्नूप डॉग शामिल हैं. अभी मेटा कैरेक्टर टेक्स्ट चैट तक ही सीमित रहेगा और अगले साल की शुरुआत में आवाजें जोड़ने की योजना है.</p>
<h3><strong>AI Studio</strong></h3>
<p>जुकरबर्ग ने AI स्टूडियो भी अनवील किया, जिसकी मदद से लोग AI कैरेक्टर बना सकेंगे. डेवलपर्स आने वाले हफ्तों में अपने API के साथ कंपनी की मैसेजिंग सर्विसेज के लिए थर्ड पार्टी AI कैरेक्टर बनाने में सक्षम होंगे. यह मैसेंजर से शुरू होगा और बाद में वॉट्सऐप तक इसे विस्तारित किया जाएगा. अगले साल की पहली छमाही में, क्रिएटर्स अपनी वर्चुअल प्रेजेंस बढ़ाने के लिए इन एआई कैरेक्टर्स का निर्माण कर सकते हैं.</p>
<p><strong>यह भी पढ़ें :&nbsp;</strong></p>
<p><a href=" फाइनली पता चल गई तारीख, कब भारत आएगी Elon Musk की ये कंपनी</strong></a></p>

FacebookTwitterEmailLinkedInPinterestWhatsAppTumblrCopy LinkTelegramRedditMessageShare
- Advertisement -
FacebookTwitterEmailLinkedInPinterestWhatsAppTumblrCopy LinkTelegramRedditMessageShare
error: Content is protected !!
Exit mobile version