Apple Event 2023 Live Updates Apple iPhone 15 iOS Watch 9 AirPods Price Specifications Wanderlust Announcement

- Advertisement -


Apple Event 2023 Live: एप्पल का सालाना इवेंट जिसे साल का सबसे बड़ा टेक इवेंट भी कहा जाता है आज रात 10.30 बजे (भारतीय समयानुसार) शुरू हो जाएगा. दुनिया की सबसे बड़ी टेक्नोलॉजी दिग्गज एप्पल अपने ‘वंडरलस्ट इवेंट’ में नई iPhone 15 सीरीज लॉन्च करने वाली है जिसके बाद आईफोन 15 का इंतजार खत्म होने वाला है. वंडरलस्ट इवेंट एप्पल के क्यूपर्टिनो, कैलिफोर्निया स्थित मुख्यालय में ऐपल पार्क में आयोजित किया जाएगा. हर साल होने वाला ये सालाना इवेंट एप्पल के गैजेट्स के दीवानों के लिए सबसे बड़े इवेंट्स में से एक होता है और इसके लिए एप्पल के हेडक्वार्टर में सारी तैयारियां पूरी हो चुकी हैं. 

Apple के सीईओ टिम कुक इस इवेंट में कंपनी की हालिया उपलब्धियों के बारे में बताएंगे और इसी साल भारत में खोले गए 2 एप्पल स्टोर के बारे में भी कुछ अपडेट दे सकते हैं. आईफोन सीरीज के नए प्रोडक्ट्स को लॉन्च करने के साथ साथ एप्पल अपने वियरेबल वॉच के दो मॉडल भी लॉन्च कर सकता है, ऐसी उम्मीद है.

आईफोन 15 सीरीज को लेकर क्या हो सकता है अपडेट

iPhone 15 सीरीज का लोग बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं और एप्पल के वंडरलस्ट इवेंट में कंपनी 4 आईफोन लॉन्च कर सकती है. इनमें iPhone 15, iPhone 15 प्लस, iPhone 15 प्रो और iPhone 15 प्रो मैक्स शामिल हो सकते हैं. मीडिया लीक्स में ये कहा जा रहा है कि इस सीरीज के तहत एप्पल प्रो मैक्स के बदले अल्ट्रा नाम यूज कर सकती है. हालांकि इसको लेकर अभी आधिकारिक जानकारी नहीं है. रिपोर्ट्स के मुताबिक ही iPhone 15 की कीमत भारत में 799 डॉलर या 65,000 रुपये से शुरू हो सकती है. 

आईफोन के अलावा और गैजेट्स भी होंगे लॉन्च 

ब्‍लूमबर्ग ने अपनी रिपोर्ट में दावा किया है कि एप्पल आईफोन के अलावा अपनी नई स्मार्टवॉच सीरीज, एप्पल Airpods और नए OS की जानकारी इवेंट में देने जा रही है. कंपनी iOS 17, iPadOS 17 और watchOS 10 पर अपडेट दे सकती है. एप्पल वॉच सीरीज 9 के बारे में अपडेट आ रहा है कि इस बार इसमें बेहतर हार्ट रेट सेंसर और  U2 चिप मिलने वाली है. ये सीरीज 2 साइज में उपलब्ध होगी जिसमें एक 41 मिमी और दूसरा 45 मिमी है. अल्ट्रा 2 को कंपनी मौजूदा 49 मिमी में लॉन्च कर सकती है.

FacebookTwitterEmailLinkedInPinterestWhatsAppTumblrCopy LinkTelegramRedditMessageShare
- Advertisement -
FacebookTwitterEmailLinkedInPinterestWhatsAppTumblrCopy LinkTelegramRedditMessageShare
error: Content is protected !!
Exit mobile version