Apple Event 2023 Where And How To Watch The Live Streaming IPhone 15 And Watch Series 9

- Advertisement -


Apple iPhone 15 Series Launch: अगर आप एप्पल के iPhone 15 सीरीज को खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं तो आपके लिए एक जरुरी खबर है. दरअसल, कल कंपनी का ‘वंडरलस्ट’ इवेंट है जिसमें एप्पल iPhone 15 सीरीज के अलावा दूसरे गैजेट लॉन्च करेगी. ये इवेंट भारतीय समयानुसार रात 10:30 बजे शुरू होगा. यानि आप बेड में लेटे-लेटे अपने नए फोन की सभी डिटेल्स जान सकते हैं. लॉन्च इवेंट को आप कंपनी के यूट्यूब चैनल, ऑफिसियल वेबसाइट और एप्पल टीवी के माध्यम से देख पाएंगे. रिपोर्ट्स के मुताबिक, iPhone 15 सीरीज के लिए प्री-आर्डर शुक्रवार से शरू हो जायेंगे.

ये सब होगा लॉन्च 

एप्पल iPhone 15 सीरीज के तहत 4 आईफोन लॉन्च करेगी जिसमें iPhone 15, 15 Plus, 15 Pro और 15 Pro Max होगा. लीक्स में कहा जा रहा था कि कंपनी प्रो मैक्स वेरिएंट को अल्ट्रा नाम से लॉन्च कर सकती है. iPhone 15 Pro और iPhone 15 Pro Max में पारंपरिक स्टेनलेस स्टील के स्थान पर हल्के टाइटेनियम फ्रेम इस बार आपको देखने को मिलेंगे. दोनों ही मोबाइल फोन को आप ब्लैक, सिल्वर, ग्रे और टाइटेनियम कलर में खरीद पाएंगे. वहीं बेस मॉडल
मिडनाइट ब्लैक, ब्लू, येलो, वाइट और कोरल पिंक में देखने को मिल सकते हैं.

इस बार नई सीरीज में आपको कई सारे बदलाव देखने को मिलेंगे जिसमें बड़ी बैटरी, बेस मॉडल में 48MP का कैमरा, प्रो मैक्स में पेरिस्कोप लेंस और फास्ट चार्जिंग आदि शामिल है. लीक्स में ये भी कहा गया है कि कंपनी ने चार्जिंग केबल्स को अलग-अलग रंगो में तैयार किया है. यानि ये मॉडल के हिसाब से तैयार किए गए हैं.

खैर, अब से एक दिन बाद हम सभी का इंतजार खत्म हो जाएगा और iPhone 15 सीरीज हमारे बीच होगी. iPhone 15 के अलावा कंपनी स्मार्टवॉच सीरीज 9 और अल्ट्रा 2 वॉच भी लॉन्च करेगी. नई वॉच सीरीज में पहले से बेहतर हार्ट रेट सेंसर और U2 चिप कंपनी देगी.

एप्पल के बाद हॉनर लॉन्च करेगी नया फोन 

एप्पल के बाद चीनी कंपनी हॉनर भारत में Honor 90 को लॉन्च करेगी. लॉन्च इवेंट को आप कंपनी के यूट्यूब चैनल के माध्यम से देख पाएंगे. हॉनर 90 में 5000 एमएएच की बैटरी 66 वॉट के फास्ट चार्जिंग के साथ और 200MP का प्राइमरी कैमरा मिलेगा. स्मार्टफोन को कंपनी 2 स्टोरेज ऑप्शन में लॉन्च कर सकती है जिसमें बेस मॉडल की कीमत 35,000 से शुरू होने की उम्मीद है.

यह भी पढ़ें:

OpenAI से भी पावरफुल AI टूल तैयार कर रही सोशल मीडिया की दिग्गज कंपनी मेटा, कब होगा लॉन्च?

FacebookTwitterEmailLinkedInPinterestWhatsAppTumblrCopy LinkTelegramRedditMessageShare
- Advertisement -
FacebookTwitterEmailLinkedInPinterestWhatsAppTumblrCopy LinkTelegramRedditMessageShare
error: Content is protected !!
Exit mobile version