iPhone 15 Pro Max के 256GB वेरिएंट पर तो टैक्स और इम्पोर्ट ड्यूटी कुल 48,827 रुपये है. भारत में प्रो मैक्स के 256GB वेरिएंट की कीमत 1,59,900 रुपये है. हैवी टैक्सेस होने के कारण लोग आईफोन को विदेशी बाजारों से खरीदना पसंद करते हैं. हॉंकॉंग में iPhone 15 Pro Max के 256GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत HK $10199 है जो भारतीय रुपयों में 1,08,058 रुपये होता है. इसी तरह दुबई में 256GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 1,15,000 रुपये है.