Best Dehumidifier for Room : गर्मी और उमस का मौसम अभी गया नहीं है, बीच में हुई बारिश से लोगों को थोड़ी राहत जरूरत मिली है, लेकिन एक बार फिर सूरज के निकलने से पारा चढ़ना शुरू हो गया है और उमस से लोगों का बुरा हाल हुआ जा रहा है.
ऐसे में हम आपके लिए रूम में उमस को खत्म करने वाले Dehumidifier की जानकारी लेकर आए हैं, जो आपके रूम में से उमस को खत्म करके ठंडा करेगा और इसके बाद आपको एयर कंडीशनर की जरूरत नहीं होगी.
Dehumidifier की प्राइस
Dehumidifier किसी एक कंपनी का नहीं आता. अगर आपको Dehumidifier खरीदना है, तो आप ई-कॉमर्स साइट से इसे खरीद सकते हैं. जहां आपको Dehumidifier केवल 5 हजार से 6 हजार रुपये के बीच में मिल जाएगा. इसके अलावा Dehumidifier को आप मार्केट में रिटेल शॉप से भी खरीद सकते हैं. जहां आपको Dehumidifier गारंटी और वारंटी भी मिल सकती है.
Dehumidifier का फायदा
आप जिस रूम में रहते हैं, वहां इसे इंस्टॉल कर सकते हैं. ऐसे में फिर आपको एयर कंडीशनर की जरूरत नहीं होगी और केवल कूलर और पंखे की हवा से ही आपका काम चल जाएगा. आपको बता दें Dehumidifier उमस को सोख कर रूम में से चिपचिपाहट को खत्म करता है.
कमरे की नमी को सोख लेता है ये डिवाइस
ये 45W पावर के साथ आता है, और ये एक दिन में नमी से 350ml तक पानी सोखता है. इससे अब आप ये तो समझ गए होंगे कि इस डिवाइस को खासतौर पर नमी वाले मौसम के लिए बनाया गया है, और ये आपके कमरे की मॉइसचर को कम करने में मदद करता है. कमरे की नमी जब कम हो जाती है तो ठंडक ज़्यादा महसूस होती है. इसका कारण ये है कि मानसून में नमी के चलते उमस बढ़ जाती है, और पसीना नहीं सूख पाता है.
यह भी पढ़ें :
iPhone 15 Pro vs iPhone 14 Pro : कीमत और फीचर्स में कितना है अंतर? जानिए यहां