Disney Followed Netflix Trick Now Sharing Password Will Be Expensive

- Advertisement -


Disney- Netflix : डिज्जनी हॉटस्टार अब नेटफ्लिक्स की राह पर चल दिया है. अभी तक आप डिज्जनी के पासवर्ड को किसी के साथ भी शेयर कर सकते थे, लेकि अब ऐसा नहीं होगा. नेटफ्लिक्स की तरह ही डिज्जनी ने भी अपनी पॉलिसी में बदलाव किया है. 
 
इस साल जुलाई में, Netflix ने भारतीय यूजर्स को अपने पासवर्ड अपने घर के बाहर शेयर करने से रोक लगा दी थी. अब Disney भी Netflix की राह पर चल रहा है. Disney+ ने कनाडा में यूजर्स से अपने पासवर्ड अपने घर के बाहर शेयर न करने के लिए कहा है. Disney+ ने यूजर्स के लिए पासवर्ड शेयरिंग बंद कर दी है.

1 नवंबर से, कनाडा में यूजर्स अपने पासवर्ड अपने घर के बाहर शेयर नहीं कर पाएंगे. इसकी जानकारी Disney+ ने अपने ग्राहकों को ईमेल के जरिए दी है. एक रिपोर्ट के अनुसार, ईमेल में लिखा है, “हम आपके अकाउंट को शेयर करने या आपके घर के बाहर लॉगइन क्रेडेंशियल्स शेयर करने पर प्रतिबंध लगा रहे हैं.” इसके अलावा, कंपनी के अपडेटेड हेल्प सेंटर में यह भी लिखा है, “आप अपनी मेंबरशिप को अपने घर के बाहर शेयर नहीं कर सकते.”

अगर यूजर्स ने नहीं माननी बात तो क्या होगा

यूजर्स के अकाउंट को लिमिट किया जा रहा है. कंपनी ने कहा है कि इसके लिए अकाउंट का एनालिसिस किया जाएगा. अगर कंपनी को पता चलता है कि यूजर इन नियमों का पालन नहीं कर रहा है तो वो उनका अकाउंट टर्मिनेट कर देगा.

क्या भारतीयों पर पड़ेगा असर?

फिलहाल यह नियम कनाडा में लागू किया गया है. ऐसे में भारत में इसे लागू करने के बारे में अभी कोई जानकारी नहीं मिली है. लेकिन माना जा रहा है कि Disney जल्द ही अन्य देशों में भी पासवर्ड शेयरिंग को बंद कर देगा.

यह भी पढ़ें : 

New Smartphone : बहुत चला लिया पुराना फोन, अक्टूबर में लॉन्च होंगे ये धाकड़ स्मार्टफोन

FacebookTwitterEmailLinkedInPinterestWhatsAppTumblrCopy LinkTelegramRedditMessageShare
- Advertisement -
FacebookTwitterEmailLinkedInPinterestWhatsAppTumblrCopy LinkTelegramRedditMessageShare
error: Content is protected !!
Exit mobile version