Elon Musk’s Starlink To Get License Next Month In India

- Advertisement -


Starlink : एलन मस्क की कंपनी स्टारलिंक अगले महीने से भारत में अपनी हाई स्पीड इंटरनेट सुविधा शुरू कर सकती है. इसके लिए कंपनी को आने वाले कुछ दिनों में ग्लोबल मोबाइल पर्सनल कम्युनिकेशन बाय सैटेलाइट से लाइसेंस मिल सकता है.

जिसके बाद Starlink वनवेब और जियो सैटेलाइट के बाद स्पेक्ट्रम आवंटन के लिए पात्र बनने वाली तीसरी कंपनी होगी और Starlink इसके बाद देश में अपनी सैटेलाइट ब्रॉडबैंड सेवाएं शुरू कर सकेंगी. फाइनेंशियल एक्सप्रेस की रिपोर्ट के अनुसार स्टारलिंक ने ब्रॉडबैंड सेवाएं शुरू करने के लिए सेटेलाइट, डेटा ट्रांसफर और स्टोरेज के अपने प्लान डिपार्टमेंट ऑफ टेलीकम्यूनिकेशन को उपलब्ध कराए हैं.

Starlink ने की कागजी कार्रवाई पूरी

बीते साल एक रिपोर्ट सामने आई थी, जिसमें बताया गया था कि Starlink ने GMPCS लाइसेंस के लिए आवेदन किया है. वहीं दूरसंचार विभाग की ओर से बताया गया कि स्टारलिंक के आवेदन को आगे बढ़ाने में काफी समय लगा, क्योंकि कंपनी की ओर से आवश्यक दस्तावेज पूरा करने की रफ्तार काफी धीमी थी. ऐसे में Starlink को लाइसेंस की प्रक्रिया पूरी करने के लिए अंतरिक्ष विभाग, दूरसंचार विभाग और गृह मंत्रालय से औपचारिक मंजूरी लेनी होगी. 

GMPCS लाइसेंस कितने साल के लिए मिलता है

उपग्रह के जरिए कम्युनिकेशन और डेटा ट्रांसफर करने के लिए GMPCS लाइसेंस की आवश्यकता होती है, जो कि 20 साल की अवधि के लिए जारी किया जाता है. इस लाइसेंस के लिए अंतरिक्ष विभाग, दूरसंचार विभाग और गृह मंत्रालय से मंजूरी लेनी होती है.

स्टारलिंक ने बीते साल शुरू की थी बुकिंग

स्टारलिंक ने बीते साल सैटेलाइट इंटरनेट सेवा के लिए बीते साल प्री-बुकिंग शुरू की थी, जिसे डिपार्टमेंट ऑफ टेलीकम्युनिकेशन के हस्क्षेप के बाद बंद कर दिया गया था और DOT के आदेश पर स्टारलिंक ने 5000 से ज्यादा कस्टमर की प्री-बुकिंग की 8000 रुपये की फीस वापस की थी.

इतने रुपये हो सकती है स्टारलिंक की फीस

सैटेलाइट ब्रॉडबैंड स्पेस के लिए फाइबर आधारित ब्रॉडबैंड सेवा से थोड़ी ज्यादा फीस देनी होती है, लेकिन स्टारलिंक अपने यूजर्स को कुछ प्रमोशनल ऑफर्स दे सकती है. इसके साथ ही एक बार सेटअप लगाने के लिए 8 से 10 रुपये फीच और मंथली 300 से 400 रुपये के बीच चार्ज किया जा सकता है.

यह भी पढ़ें : 

TRAI Report: ग्राहक जोड़ने में जियो, एयरटेल रहे आगे, Vi और BSNL को हुआ नुकसान

FacebookTwitterEmailLinkedInPinterestWhatsAppTumblrCopy LinkTelegramRedditMessageShare
- Advertisement -
FacebookTwitterEmailLinkedInPinterestWhatsAppTumblrCopy LinkTelegramRedditMessageShare
error: Content is protected !!
Exit mobile version