IPhone 15 Pro Max Is Cheaper In Dubai And Hong Kong Difference Is More Than 50 Thousand Compared To India

- Advertisement -


Cheapest way to buy iPhone 15 Pro Max: iPhone 15 सीरीज लॉन्च हो चुकी है. आप 15 सितंबर यानि आज से फोन को प्री-बुक कर सकते हैं. हर बार की तरह इस बार भी भारत में अन्य देशों की तुलना में iPhone 15 सीरीज काफी महंगी है. Pro max मॉडल में अंतर कई हजार रुपयों का है. ऐसे में अगर आप iPhone 15 pro Max को सस्ते में खरीदना चाहते हैं तो हम आपको 2 तरीके बताने वाले हैं जिनके जरिए आप नया फोन भी ले लेंगे और आपका विदेश टूर भी हो जाएगा. अच्छी बात ये है कि सब कुछ करने के बाद भी आपका कुछ पैसा बच जाएगा.

एप्पल की आधिकारिक वेबसाइट के मुताबिक, भारत में iPhone 15 Pro Max के 256GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 1,59,900 रुपये है. जबकि यही वेरिएंट आपको दुबई और हॉंकॉंग में सस्ता मिल जाएगा. सबसे पहले हॉंकॉंग की बात करें तो यहा इस मॉडल की कीमत HK $10199 है जो भारतीय रुपयों में 1,08,058 रुपये होता है. यानि आप यहां जाकर 50,000 रुपयों की बचत कर सकते हैं. फ्लाइट से आने-जाने का कुल खर्च 28,138 रुपये है. हमने 29 सितंबर की एयर इंडिया की फ्लाइट का डेटा लिया है. आप चाहें तो दूसरी फ्लाइट भी ले सकते हैं. फोन खरीदने के बाद आप चाहे तो हॉंकॉंग में 1 या 2 दिन रुक भी सकते हैं जिसका कुल खर्च 15,000 रुपये के आस-पास आएगा. अगर आप पैसे बचाना चाहते हैं तो सीधे वापस भी आ सकते हैं.

दुबई में थोड़ा महंगा है प्रो मैक्स 

हॉंकॉंग की तुलना में दुबई में  iPhone 15 Pro Max थोड़ा महंगा है. यहां आपको 256GB स्टोरेज वेरिएंट 1.15 लाख के आस-पास मिल जाएगा. दुबई के लिए फ्लाइट 8 से 10,000 रुपये के बीच है. यहां भी आप एक या दो दिन रुक सकते हैं. दुबई में समय बिताने के बावजूद आपका 4 से 5,000 रुपया भारत की तुलना में जरूर बच जाएगा.

ध्यान दें, इस लेख का मकसद आपको ये बताना है कि भारत की तुलना में नया iPhone दूसरे देशों में सस्ता है. हम आपको विदेश यात्रा करने की सलाह नहीं देते क्योकि इस स्थिति में भी आपका खर्च लगभग वही बैठ जाता है. बेहतर ये है कि अगर आपका कोई अपना इन देशों में रहता है तो आप उनके हाथ नया iPhone मंगा सकते हैं.

यह भी पढ़ें:

Gmail में आया मल्टी लैँग्वेज फीचर, अब अपनी भाषा में ट्रांसलेट कर सकेंगे ईमेल

FacebookTwitterEmailLinkedInPinterestWhatsAppTumblrCopy LinkTelegramRedditMessageShare
- Advertisement -
FacebookTwitterEmailLinkedInPinterestWhatsAppTumblrCopy LinkTelegramRedditMessageShare
error: Content is protected !!
Exit mobile version