IPhone 15 Series Battery Capacities Revealed Check Here Pre Order Started In India

- Advertisement -


iPhone 15 Series Battery Capacity: एप्पल की नई iPhone 15 सीरीज के लिए प्री-बुकिंग शुरू हो चुकी है. आप कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर iPhone 15 और 15 Plus को प्री-बुक कर सकते हैं. ब्लूमबर्ग की एक रिपोर्ट के अनुसार, एप्पल के iPhone 15 Pro को दुनिया भर में प्री-ऑर्डर शुरू होने के कारण सबसे ज्यादा बुक किया गया है जिसके कारण शुरुआती डिलीवरी नवंबर तक बढ़ सकती है. साथ ही iPhone 15 Pro Max जिसकी कीमत भारत में 1,59,900 रुपये से शुरू है इसकी डिलीवरी अमेरिका में नवंबर के मध्य तक चली गई है. वहीं, भारत में 8 सप्ताह तक की देरी डिलीवरी में हो सकती है. 

iPhone 15 सीरीज की बैटरी कैपेसिटी को लेकर सभी के मन में सवाल है कि आखिर कंपनी ने नई सीरीज में कितनी बैटरी दी है. इस विषय में एक चीनी रेगुलेटरी डेटाबेस ने जानकारी शेयर की है. डेटा के अनुसार, एप्पल ने iPhone 15 Pro Max में सबसे ज्यादा बैटरी कैपेसिटी दी है जबकि iPhone 15 Pro में सबसे कम बैटरी कैपेसिटी दी गई है.

iPhone 15 सीरीज की बैटरी कैपेसिटी  

MySmartPrice में छपे इस डेटा के अनुसार, एप्पल ने iPhone 15 में 3,349mAh की बैटरी दी है जबकि iPhone 15 Plus में 4,383mAh, iPhone 15 Pro में 3,274mAh और iPhone 15 Pro Max में 4,422mAh की बैटरी दी है. पिछले साल लॉन्च हुए iPhone 14 सीरीज के बेस वेरिएंट में कंपनी ने 3,279mAh, iPhone 14 Plus में 4,325mAh, iPhone 14 Pro में 3,200mAh और iPhone 14 Pro Max में 4,323mAh की बैटरी दी थी. यानि इस बार टॉप एंड मॉडल में आपको अच्छा बैटरी सपोर्ट मिलेगा और ये एक चार्ज में घंटो चलेगा. 

एप्पल ने लॉन्च इवेंट में बैटरी कैपेसिटी पर जानकारी नहीं दी थी. इसका कारण जो हमे लगता है वो ये हो सकता है कि क्योकि पुराने सीरीज की तुलना में नई सीरीज में ज्यादा बैटरी कैपेसिटी नहीं दी गई है, इसलिए कंपनी ने इस विषय में जानकारी ग्राहकों को नहीं दी.

भारत में iPhone 15 सीरीज की कीमत

iPhone 15 के 128GB वेरिएंट की कीमत भारत में 79,900 रुपये है जबकि 256GB मॉडल 89,900 रुपये में बेचा जा रह है. इसी तरह 512GB वेरिएंट की कीमत 1,09,900 रुपये है. iPhone 15 Plus की बात करें तो इसके 128GB मॉडल की कीमत 89,900 रुपये, 256GB वैरिएंट की कीमत 99,900 रुपये और 512GB मॉडल की कीमत 1,19,900 रुपये है. iPhone 15 Pro की कीमत 1,34,900 रुपये से शुरू है जबकि 15 Pro Max की कीमत 1,59,900 रुपये है.

यह भी पढ़ें:

सीलिंग फैन की पंखुड़ी क्यों होती हैं एक साइड बैंड, अगर सीधी होती तो क्या मिलेगी ठंडी हवा?

FacebookTwitterEmailLinkedInPinterestWhatsAppTumblrCopy LinkTelegramRedditMessageShare
- Advertisement -
FacebookTwitterEmailLinkedInPinterestWhatsAppTumblrCopy LinkTelegramRedditMessageShare
error: Content is protected !!
Exit mobile version