Nokia G42 5G : नोकिया की पेरेंट कंपनी HMD ग्लोबल ने इंडिया में अपने अगामी Nokia G42 5G फोन की लॉन्चिंग डेट कंफर्म कर दी है. नोकिया का ये लेटेस्ट स्मार्टफोन इंडिया में 11 सितंबर को लॉन्च होगा. HMD ग्लोबल के अनुसार नोकिया का ये लेटेस्ट स्मार्टफोन पहला यूजर-रिपेयरेबल स्मार्टफोन होगा, जिसमें आप स्क्रीन, चार्जिंग पोर्ट और खराब हो चुकी बैटरी को आसानी से ठीक करा सकेंगे.
HMD ग्लोबल ने एक्स जो कि पहले ट्विटर पर पोस्ट शेयर करते हुए बताया है कि Nokia G42 5G स्मार्टफोन इंडिया में 11 सितंबर को लॉन्च होगा. साथ ही कंपनी ने बताया कि नोकिया के इस स्मार्टफोन की फर्स्ट सेल ई-कॉमर्स साइट अमेजन पर शुरू होगी. आइए जानते है Nokia G42 5G फोन में क्या कुछ खास मिलने वाला है.
Nokia G54 5G के स्पेसिफिकेशन
Nokia G42 5G स्मार्टफोन में क्विकफिक्स डिज़ाइन मिलेगा और इसके बैक पैनल को कंपनी ने 65 प्रतिशत रिसायकल मैटेरियल से डेवलप किया है. HMD ग्लोबल की रिपोर्ट के अनुसार नोकिया के इस फोन में 6.56 इंच की HD+ डिस्प्ले मिलेगी, जिसका रेजोल्यूशन 720×1612 पिक्सल और रिफ्रेश रेट 90HZ होगा. वहीं स्क्रीन की प्रोटेक्शन के लिए कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 3 का प्रोटेक्शन मिलेगा.
Nokia G42 5G फोन में ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगल 480+ चिपसेट दिया जाएगा, जो 6GB रैम और 5GB वर्चुअल रैम को सपोर्ट करेगा. साथ ही इस स्मार्टफोन में 128GB की इन बिल्ट स्टोरेज मिलेगी, जिसे आप माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से 1TB तक बढ़ा सकते हैं.
Nokia G42 5G का कैमरा सेटअप
नोकिया का ये स्मार्टफोन एंड्रॉयड 13OS पर रन करेगा और इसमें 2 साल की अपडेट वारंटी मिलेगी. वहीं फोटोग्राफी के शौकीन के लिए Nokia G42 5G के रियर पैनल में 50MP का प्राइमरी कैमरा, 2MP का डेप्थ सेंसर और 2MP का मैक्रो लेंस मिलेगा. वहीं सेल्फी के लिए फोन में 8MP का फ्रंट कैमरा मिलेगा. अगर पावर की बात करें तो Nokia G42 5G में 5000mAh की बैटरी मिलेगी, जो 20W के फास्ट चार्जर को सपोर्ट करेगी.
यह भी पढ़ें :
Under 15,000 : Realme Narzo 60x कितना बेहतर है सैमसंग और शाओमी के फोन्स से, जानें यहां