Apple Rolls Out IOS 17 1 Release Candidate 2 For IPhone 15 Models Check Whats New

- Advertisement -


एप्पल ने iOS 17.1 का दूसरा वर्जन रिलीज कर दिया है. ये अपडेट सिर्फ iPhone 15 यूजर्स के लिए रोलआउट किया गया है. यानि iPhone 15 के अलावा ये दूसरे मॉडल्स में आपको नहीं मिलेगा. एप्पल ने कुछ समय पहले  iOS 17.1 का पहला अपडेट यूजर्स को दिया था. नए अपडेट का बिल्ड नंबर 21B77 है. फिलहाल ये अपडेट सिर्फ बीटा डेवलपर्स के लिए जारी किया गया है. अगर आप एक पंजीकृत डेवलपर हैं, तो आप बताए गए स्टेप्स के माध्यम से iOS 17.1 बीटा वर्जन तक पहुंच सकते हैं: 

सबसे पहले आपको सेटिंग में जाकर “सॉफ़्टवेयर अपडेट” पर क्लिक करना है. फिर “बीटा अपडेट” पर टैप कर iOS 17 या iPadOS के लिए ऑप्शन को ऑन करें. जैसे ही आपको अपडेट मिल जाएगा आप इसे इंस्टाल कर पाएंगे. कंपनी इस अपडेट को आने वाले समय में सभी यूजर्स के लिए लाइव कर सकती है. नए अपडेट में कई सारे फीचर्स मिलते हैं. जानिए इस बारे में.

मिलते हैं ये सब नए फीचर्स 

iOS 17.1 अपडेट में आप सांग, सिंगर, एल्बम आदि को फेवरेट के रूप में मार्क कर सकते हैं. मार्क करने पर फेवरेट कंटेंट लाइब्रेरी में ऐड हो जाता है और सजेशन के तौर पर इसका इस्तेमाल किया जाता है. यूजर्स अब नाउ प्लेइंग विजेट का उपयोग करके लॉक स्क्रीन से भी आसानी से कंटेंट को फेवरेट के रूप में ऐड कर सकते हैं. इसके अलावा, अब आपको प्लेलिस्ट शुरू करते समय गाने के सुझाव भी दिखाई देंगे. 

इंटरनेट के माध्यम से एयरड्रॉप 

iPhone 15 यूजर्स अब एयरड्रॉप का इस्तेमाल करते हुए दूर रहकर भी फाइल्स को भेज और प्राप्त कर सकते हैं. ये फीचर Apple Watch जो watchOS 10.1 और NameDrop पर काम करती है,उसमें भी काम करता है. 

कैमरा लाइट और बैकलाइट फिक्स 

iPhone 15 pro को यूज करने वाले यूजर्स को अब कैमरा लाइट और बैकलाइट की दिक्कत नहीं आएगी. दरअसल, वर्तमान में iPhone को जेब में रखने पर कई बार इसकी कैमरा और बैकलाइट ऑन हो जाती थी,जिसे नए अपडेट में फिक्स कर दिया गया है.

iPhone 15 के बेस मॉडल्स में यूजर्स को कैमरा ऑन करने पर डायनामिक आइलैंड पर अब एक लाइट दिखेगी जो बताएगी कि आपका कैमरा ऑन है. वहीं, iPad के लिए दिए गए अपडेट में अब नए USB-C Apple पेंसिल के साथ आप काम कर सकते हैं.

अपने आप फोन स्विच ऑफ होने की समस्या होगी ठीक 

इस अपडेट को फिलहाल सिर्फ iPhone 15 यूजर्स के लिए रखा गया है. ऐसा क्यों है इसकी जानकारी अभी सामने नहीं है. पिछले अपडेट में कंपनी ने स्क्रीन बर्न-इन समस्याओं का समाधान यूजर्स को दिया था. हो सकता है कि नया अपडेट iPhone के रात में अपने आप बंद होने की समस्या को ठीक करता हो. दरअसल, कई यूजर्स ने ये शिकायत की थी कि उनका फोन रात में चार्ज करते वक़्त अपने आप स्विच ऑफ हो जा रहा है और सुबह अलार्म बजने के वक़्त फिर ऑन हो जाता है.

यह भी पढ़ें;

ISRO 2035 तक अंतरिक्ष में बनाएगा ‘भारत स्पेस स्टेशन’, चांद पर भारतीय को भेजने की ये है प्लानिंग

FacebookTwitterEmailLinkedInPinterestWhatsAppTumblrCopy LinkTelegramRedditMessageShare
- Advertisement -
FacebookTwitterEmailLinkedInPinterestWhatsAppTumblrCopy LinkTelegramRedditMessageShare
error: Content is protected !!
Exit mobile version