Cricket World Cup Jio And Airtel Introduced Internet Plans To Watch Live Matches Know Details Here

- Advertisement -


Cricket World Cup : भारत में क्रिटेट का विश्व कप शुरू होने वाला है. इस टूनॉर्मेंट में दुनियाभर की कई टीमें भाग ले रही है. वर्ल्ड कप के ज्यादातर मैच इंडिया में होंगे और कुछ मैच श्रीलंका और पाकिस्तान में खेले जाएंगे. ऐसे में देश की दो प्रमुख टेलीकॉम कंपनी एयरटेल और जियो ने अपने यूजर्स के लिए इंटरनेट के प्लान पेश किए हैं, जिससे वो आसानी से लाइव मैच का आनंद ले सकें.

एयरटेल ने पेश किए दो डेटा प्लान

एयरटेल की तरफ से 99 रुपये वाला एक खास प्लान पेश किया गया है. इस प्लान में आपको 2 दिनों के लिए अनलिमिटेड डेटा की सुविधा मिलेगी. साथ ही 49 रुपये में 1 दिन के लिये 6जीबी डाटा ऑफर किया जाएगा. मतलब अगर आप किसी खास क्रिकेट मैच को देखना चाहते हैं, तो उस दिन के लिए आप अनिलिमिटेड डेटा की सुविधा का लुत्फ उठा सकते हैं. इसके अलावा एयरटेल एक्‍सट्रीम बॉक्‍स पर क्रिकेट मैच को अपनी पसंदीदा भाषा में चलाने की सुविधा दी जा रही है.

जियो के इंटरनेट के प्लान

328 रुपये वाला प्लान

जियो का बेसिक प्लान 328 रुपये में आता है. इसमें 28 दिनों के लिए रोजाना 1.5 GB हाई स्पीड डेटा ऑफर किया जाता है. इस प्लान में तीन माह के लिए डिज्नी प्लस हॉटस्टार मोबाइल सब्सक्रिप्शन प्लान दिया जाता है.

758 रुपये वाला प्लान

इसके अतिरिक्त जियो की तरफ से 758 रुपये का एक प्लान पेश किया जा रहा है, जिसमें डेली 1.5 GB हाई स्पीड डेटा ऑफर किया जाता है. इस प्लान में 3 माह के लिए डिज्नी प्लस हॉटस्टार का मोबाइल सब्सक्रिप्शन दिया जाता है.

388 रुपये और 808 रुपये वाला प्लान

इसी तरह 388 रुपये और 808 रुपये वाले प्लान में रोजाना 2 GB हाई स्पीड डेटा ऑफर किया जाता है. 388 रुपये वाले प्लान में 28 दिनों की वैधता मिलती है, जबकि 808 रुपये वाले प्लान में 84 दिनों की वैधता मिलती है. इस प्लान में भी तीन माह के लिए Disney+ Hotstar मोबाइल सब्सक्रिप्शन मुफ्त मिलता है.

यह भी पढ़ें : 

Smart TV: फेस्टिव सीजन में डिस्काउंट पर घर लाएं स्मार्ट टीवी, वर्ल्ड कप का मजा होगा दोगुना

FacebookTwitterEmailLinkedInPinterestWhatsAppTumblrCopy LinkTelegramRedditMessageShare
- Advertisement -
FacebookTwitterEmailLinkedInPinterestWhatsAppTumblrCopy LinkTelegramRedditMessageShare
error: Content is protected !!
Exit mobile version