IPhone 16 Standard Models May Come With 120hz Refresh Rate Pro Lineup May Get A18 Pro Chipset

- Advertisement -


iPhone 16 Series: एप्पल ने पिछले महीने 11 सितंबर को ग्लोबली iPhone 15 सीरीज लॉन्च की है. भारत में iPhone 15 की कीमत 79,990 रुपये से शुरू है. इस सीरीज से स्मार्टफोन लवर्स एक खास चीज की उम्मीद लगाए बैठे थे लेकिन कंपनी ने iPhone 15 में वो नहीं दिया. अब खबर आ रही है कि एप्पल iPhone 16 में उस कमी को पूरा कर सकती है. दरअसल, iPhone 15 में लोग 120hz के स्क्रीन रिफ्रेश रेट की उम्मीद लगा रहे थे. लेकिन कंपनी ने फोन में 60hz का रिफ्रेश रेट दिया है. 80 हजार के प्राइस पॉइंट पर ये एक डिसएप्वाइंटमेंट करने वाली बात है. हालांकि अब कंपनी नेक्स्ट जनरेशन सीरीज में इस कमी को पूरी करने वाली है.

iPhone 16 की डिटेल्स 

इंडिया टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक, एप्पल iPhone 16 के बेस मॉडल्स में 120hz का रिफ्रेश रेट दे सकती है. अभी तक कंपनी केवल 60hz के रिफ्रेश रेट को बेस मॉडल में देती आई है. लीक्स में ये भी कहा गया है कि iPhone 16 pro में आपको 6.3 इंच की डिस्प्ले मिलेगी जबकि iPhone 16 Pro Max में 6.9 इंच की डिस्प्ले मिल सकती है. वहीं, iPhone 16 और 16 Plus में आपको इस बार की तरह 6.1 और 6.7 इंच की डिस्प्ले मिल सकती है.

Apple ने शुरुआत में iPhone 15 Pro लाइनअप के साथ सॉलिड-स्टेट बटन पेश करने पर विचार किया था, जो iPhone SE सीरीज के होम बटन में पाए जाने वाले हैप्टिक फीडबैक सिस्टम के समान है. हालांकि कंपनी ने iPhone 15 Pro में ये नहीं दिया लेकिन Apple के जाने-माने विश्लेषक मिंग-ची कुओ ने इस बात का संकेत दिया है कि कंपनी सॉलिड-स्टेट बटन iPhone 16 Pro मॉडल में दे सकती है.

मिलेगा नया चिपसेट

2024 में लॉन्च होने वाले iPhone 16 सीरीज के बेस मॉडल्स में आपको A17 चिपसेट और प्रो मॉडल्स में कंपनी नया A18 प्रो चिपसेट दे सकती है. रिपोर्ट्स में ये भी कहा जा रहा है कि एप्पल iPhone 16 Pro और iPhone 16 Pro Max में “tetra-prism” टेलीफोटो कैमरा दे सकती है. इससे ऑप्टिकल ज़ूम 3x से बढ़कर 5x तक हो जाएगा. इसके अलावा, हाईटॉन्ग इंटरनेशनल सिक्योरिटीज के तकनीकी विश्लेषक जेफ पु ने iPhone 16 प्रो सीरीज में 48-मेगापिक्सल का अल्ट्रावाइड कैमरा शामिल होने का अनुमान लगाया है जो लो लाइट में बेहतर फोटोग्राफी करने में मदद करेगा.

यह भी पढ़ें:

आ गई ट्रायल की तारीख, अब भारत में भी सीधे सैटेलाइट से मिलेगा इंटरनेट, जानिए इसके नफा-नुकसान

FacebookTwitterEmailLinkedInPinterestWhatsAppTumblrCopy LinkTelegramRedditMessageShare
- Advertisement -
FacebookTwitterEmailLinkedInPinterestWhatsAppTumblrCopy LinkTelegramRedditMessageShare
error: Content is protected !!
Exit mobile version