Keep An Eye Even Through Bluetooth You Are Not Someone Target Identify With These Easy Methods

- Advertisement -


Bluetooth Spy : Google ने एंड्रॉइड 6.0+ ऑपरेटिंग सिस्टम पर आधारित डिवाइसेज के लिए एक कमाल का फीचर रोलआउट किया है. यह अननोन ट्रैकर अलर्ट फीचर है. इसे यूजर्स को लिए रोलआउट करना शुरू कर दिया गया है. इसकी घोषणा Google I/O 2023 में की गई थी. यह फीचर Google और Apple द्वारा प्रस्तावित नए ड्राफ्ट इंडस्ट्री स्पेसिफिकेशन के तहत पेश किया गया है जिसमें कहा गया था कि कैसे ब्लूटूथ ट्रैकर निर्माता सुरक्षित ट्रैकर विकसित कर सकते हैं. यह एंड्रॉइड और iOS प्लेटफार्म्स पर अनवॉन्टेड ट्रैकिंग की पहचान कर सकता है और उसके बारे में यूजर्स को अलर्ट कर सकता है.

Android Unknown Tracker Alert फीचर क्या है?

यह एंड्रॉइड ऑपरेटिंग सिस्टम की नई सर्विस है जो एंड्रॉइड 6.0 और इसके बाद के वर्जन पर आधारित है. यह फीचर स्मार्टफोन को यह निर्धारित करने की अनुमति देती है कि क्या स्मार्टफोन पर किसी अननोन ब्लूटूथ ट्रैकर लगाया गया है या नहीं. यह यूजर्स की प्राइवेसी और सिक्योरिटी को ध्यान में रखकर पेश किया गया है. इसके जरिए यूजर्स अज्ञात ब्लूटूथ ट्रैकर्स को पहचानने, पता लगाने और डिसेबल करने में सक्षम होंगे.

यह कैसे काम करता है

  • अननोन ट्रैकर अलर्ट फीचर एंड्रॉइड यूडर्स को ऑटोमैटिकली नोटिफाई करेगा कि कहीं उनकी डिवाइस में कोई अननोन ट्रैकर तो नहीं है. यह फीचर एप्पल एयरटैग्स समेत कई अन्य ट्रैकर्स के साथ काम करता है जो गूगल फाइंड माई डिवाइस नेटवर्क के साथ कंपेटिबल है.
  • इसके अलावा एंड्रॉइड यूजर्स मैनुअली भी स्कैन कर सकते हैं जिसके जरिए ब्लूटूथ ट्रैकर्स का पता लगाया जा सकता है. इसके लिए आपको फोन की सेटिंग्स पर जाकर Safety and Emergency विकल्प पर जाना होगा.
  • यूजर्स मैप पर डिवाइस को देख पाएंगे. यहां से यह पता चलेगा कि डिवाइस कहां हैं और उसे ढूंढने में मदद मिलेगी. साथ ही ट्रैकर के जरिए साउंड भी प्ले किया जा सकेगा. डिवाइस ढूंढने के लिए अलावा यह फीचर यूजर्स को ट्रैकर को फिजिकल रूप से डिसेबल करने की भी अनुमति देगा.

यह भी पढ़ें :  

Apple ने मानी गलती! iPhone 15 के गर्म होने की पीछे बताई ये वजह, नए अपडेट में प्रॉब्लम रिजॉल्व करने का किया वादा

FacebookTwitterEmailLinkedInPinterestWhatsAppTumblrCopy LinkTelegramRedditMessageShare
- Advertisement -
FacebookTwitterEmailLinkedInPinterestWhatsAppTumblrCopy LinkTelegramRedditMessageShare
error: Content is protected !!
Exit mobile version