Oneweb And Jios Satellite Arm Will Do Live Demonstrations Of Satcom Services By End Of This Month

- Advertisement -


Satcom services to go live in India: वो दिन दूर नहीं जब आपको बिना तारों और टावर के इंटरनेट मिलेगा. भारत में जल्द सैटेलाइट बेस्ड इंटरनेट सर्विस की शुरुआत हो जाएगी. इसके लिए Jio और Oneweb को DOT यानि डिपार्टमेंट ऑफ टेलीकम्युनिकेशन ने लाइव डेमोंस्ट्रेशन की मंजूरी दे रही है. दोनों कंपनियां इस महीने के अंत तक कैसे सैटेलाइट बेस्ड इंटरनेट सर्विस काम करेगी इसका लाइव डेमो देंगे. बता दें, दोनों ही सेटकॉम कंपनियों को GMPCS लाइसेंस मिल चुका है और Jio और Oneweb ने DOT को व्यापक स्तर पर सेटकॉम सर्विस को टेस्ट करने के लिए आवेदन भी किया है. ये टेस्टिंग पीरियड 90 दिनों का होता है जिसे जरूरत पड़ने पर बढ़ाया जा सकता है.

2025 तक 13 अरब डॉलर की हो जाएगी भारत की स्पेस इकॉनमी

ET की रिपोर्ट के मुताबिक, विभाग से जुड़े एक अधिकारी ने बताया कि Jio और Oneweb को व्यापक स्तर पर टेस्टिंग के लिए सरकार मंजूरी दे सकती है. फिलहाल टेस्ट स्पेक्ट्रम के लिए आए आवेदनों का विश्लेषण किया जा रहा है. एक अन्य अधिकारी ने कहा कि सरकार कंपनियों को टेस्ट स्पेक्ट्रम दे सकती है क्योंकि सैटकॉम में अपार संभावनाएं हैं और भारत इस सेगमेंट में टॉप की भूमिका निभाना चाहता है. अधिकारी ने कहा कि भारत में भले ही सैटेलाइट बेस्ड इंटरनेट सर्विस का मार्केट अभी शुरुआती चरण में हो लेकिन इसकी संभावनाएं काफी हैं, खासकर ग्रामीण और दूरदराज के इलाकों में. EY-ISpA की रिपोर्ट के अनुसार, भारत की स्पेस इकॉनमी 2025 तक 6% की सीएजीआर से बढ़कर 13 बिलियन डॉलर की हो सकती है. 

सेटकॉम सर्विसेस की रेस में उतरा अमेजन 

जेफ बेजोस के नेतृत्व वाली कंपनी, अमेजन भी भारत में सेटकॉम सर्विसेस प्रदान के लिए रेस में उतर चुकी है. कंपनी ने बीते दिन DOT को इससे जुडी एक फाइल भेजी है. अमेजन अपने ‘ प्रोजेक्ट कुइपर ‘ के तहत भारत में सैटेलाइट बेस्ड इंटरनेट सर्विस प्रदान करेगी. कंपनी आज फ्लोरिडा से अपने सैटेलाइट Kuiper Sat-1 और Kuiper Set-2 को लॉन्च करने वाली है. साथ ही कंपनी अगले 6 सालों में करीब 3200 सैटेलाइट लॉन्च करने की योजना भी बना रही है जो दर्शाता है कि अमेजन भी पूरी तैयारी के साथ रेस में उतर रहा है.   

यह भी पढें:

सेल में इन बैंकों के कार्ड पर मिलेगा सबसे ज्यादा डिस्काउंट, डिटेल जाने बगैर न करें खरीदारी

FacebookTwitterEmailLinkedInPinterestWhatsAppTumblrCopy LinkTelegramRedditMessageShare
- Advertisement -
FacebookTwitterEmailLinkedInPinterestWhatsAppTumblrCopy LinkTelegramRedditMessageShare
error: Content is protected !!
Exit mobile version