Vodafone Idea: वोडाफोन-आइडिया के ग्राहकों को आने वाले समय में नेटवर्क की समस्या आ सकती है. दरअसल, इंडस टावर्स कंपनी को सपोर्ट देना बंद कर सकती है. VI इंडस टावर्स की मेन ग्राहक है और कंपनी का नेटवर्क इसी पर काम करता है. भारत में होनी वाली हर 5 में से 3 कॉल इंडस टावर्स के जरिए होती है और कंपनी का जाल पूरे भारत में फैला हुआ है. इस बीच, इंडस ने TRAI को ये कहा है कि कंपनी VI को नेटवर्क सपोर्ट देना बंद कर सकती है क्योकि वोडाफोन आइडिया ने कर्ज का भुगतान नहीं किया है. इंडस टावर्स ने कहा कि VI ने कंपनी को 7,864.5 करोड़ का भुगतान ब्याज समेत करना है लेकिन कंपनी लगातार ऐसा करने में विफल हो रही है. इस वजह से इंडस VI को नेटवर्क सपोर्ट देना बंद कर सकती है.
22 करोड़ लोगों पर सीधा असर
TRAI को इंडस ने कहा कि यदि VI पेमेंट नहीं करती है तो कंपनी कोर्ट का रुख कर सकती है, साथ ही टेलीकॉम सर्विसेस को बंद भी कर सकती है ताकि कंपनी का नुकसान आगे न हो. इससे लोगों के मोबाइल से नेटवर्क जा सकते हैं. भारत में VI के 22 करोड़ से ज्यादा ग्राहक हैं जो पिछले कुछ सालों में लगातार तेजी से कम हुए हैं. क्यूकि कंपनी लगातार नुकसान में चल रही है इससे आम लोगों पर मुसीबत आने वाले समय में आ सकती है.
बता दें, इंडस टावर्स VI समेत दूसरे टेलीकॉम ऑपरेटर्स को इंफ्रास्ट्रक्चर प्रदान करती है जिसकी मदद से टेलीकॉम कंपनियों के नेटवर्क देशभर में उपलब्ध होते हैं. VI, इंडस का मेन ग्राहक है. ऐसे में यदि कंपनी समय से पेमेंट नहीं करती है तो इंडस को भी इससे काफी नुकसान हो सकता है और कंपनी की सेवाएं प्रभावित हो सकती हैं.
5G लॉन्च होगा या नहीं?
VI के 5G लॉन्च पर भी अभी आधिकारिक तौर पर कुछ नहीं कहा जा सकता क्योकि कंपनी लगातार नुकसान से गुजर रही है. पहले ये कहा जा रहा थी कि कंपनी इस साल के अंत तक कुछ मुख्य शहरों में 5G को लॉन्च कर सकती है लेकिन अब ऐसा कुछ भी होता हुआ नजर नहीं आ रहा है.
यह भी पढ़ें:
इन ऑफर्स को भूलकर भी मत करना इग्नोर, एकदम सस्ते में दादा-दादी या फैमिली के लिए ले सकते हैं नया 5G फोन