WhatsApp Is Working On Secret Code Feature For Android Users Here Is How It Will Work To Keep Your Locked Chats Safe

- Advertisement -


WhatsApp Secret Code Feature : यूजर्स की प्राइवेसी को बहेतर बनाने के लिए वॉट्सऐप समय-समय पर ऐप में अपडेट लाते रहता है. आपकी चैट्स को पहले से और ज्यादा सुरक्षित रखने के लिए कंपनी एक ‘Secret Code’ नाम के फीचर पर काम कर रही है जो आपके हिडन चैट्स को सेफ रखेगा और आप इस कोड की मदद से अपने चैट्स को एक्सेस कर पाएंगे. इस बात की जानकारी वॉट्सऐप के डेवपलमेंट पर नजर बनाए रखने वाली वेबसाइट Wabetainfo ने शेयर की है. फिलहाल ये फीचर एंड्रॉइड बीटा टेस्टर्स के लिए उपलब्ध है. आने वाले समय में कंपनी इसे सभी के लिए लाइव कर सकती है.

इमोजी से ढूंढ पाएंगे लॉक्ड फोल्डर 

वॉट्सऐप ने कुछ समय पहले चैट्स को लॉक करने के लिए ‘चैट लॉक’ का ऑप्शन यजर्स को दिया था. इसकी मदद से आप अपने चैट्स को लॉक कर सकते हैं. नए सीक्रेट कोड फीचर की मदद से आप ऐप में एक इमोजी के जरिये अपने लॉक्ड फोल्डर को ढूंढ पाएंगे, साथ ही लिंक्ड डिवाइस में भी इन्हें एक्सेस कर पाएंगे. यानि जैसे ही आप ऐप के सर्च बार में इमोजी या वर्ड को डालेंगे, जो आपने सेट किया होगा, तो आपको तुरंत लॉक्ड चैट्स दिखने लगेंगी. इस फीचर की मदद से आप अपने चैट्स को लिंक्ड डिवाइसेस में भी सुरक्षित रख पाएंगे. वर्तमान में लॉक्ड चैट्स केवल प्राइमरी डिवाइस में लॉक्ड रहती हैं और लिंक्ड डिवाइस में इन्हें कोई भी देख सकता है.

WhatsApp Secret Code

नए अपडेट के बाद आप लिंक्ड डिवाइस में भी अपने Saucy चैट्स को सेफ रख पाएंगे. बता दें, वॉट्सऐप लगातार यूजर एक्सपीरियंस को बेहतर बनाने के लिए ऐप में नए-नए अपडेट ला रहा है. कंपनी ने एचडी वीडियो-फोटो, 32 लोगों को ग्रुप कॉल, स्टेटस में वॉइसनोट आदि तमाम नए फीचर्स पूर्व में ऐप में जोड़े हैं. आने वाले समय में कंपनी कई और फीचर्स ऐप में जोड़ने वाली है. जल्द आपको यूजरनेम फीचर वॉट्सऐप में देखने को मिलेगा.

यह भी पढ़ें:

ई-कॉमर्स साइट पर लूट के चक्कर में न लुट जाए आपकी जेब! सेल के नाम पर चल रही है धांधली

FacebookTwitterEmailLinkedInPinterestWhatsAppTumblrCopy LinkTelegramRedditMessageShare
- Advertisement -
FacebookTwitterEmailLinkedInPinterestWhatsAppTumblrCopy LinkTelegramRedditMessageShare
error: Content is protected !!
Exit mobile version