क्या है Q Star जिसकी वजह से ऑल्टमैन को किया गया बर्खास्त? AI से कितनी ताकतवर है ये जानिए यहां

- Advertisement -


Sam Altman : चैटजीपीटी वाले सैम ऑल्टमैन की एक सप्ताह के बाद Open AI में वापसी हो गई है, लेकिन बहुत से लोगों को नहीं मालूम कि सैम ऑल्टमैन को चैटजीपीटी के सीईओ पद से बोर्ड मेंबर ने आखिर किस वजह से निकाला था. आपको बता दें इसके पीछे एक रिपोर्ट में दावा किया गया है कि सैम ऑल्टमैन को Q Star सॉफ्टवेयर के डेवलपमेंट की वजह से बोर्ड मेंबर ने बर्खास्त किया था. यहां हम आपको Q Star सॉफ्टवेयर के बारे में सारी डिटेल देंगे, लेकिन इससे पहले आपको AGI या आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के बारे में जरूर जान लेना चाहिए. 

क्या है AI और AGI?

चैटजीपीटी सहित बहुत से चैटबॉट आज के समय में इंटरनेट की दुनिया में काम कर रहे हैं, ये सभी एक तय लिमिट के अनुसार काम करते हैं और यूजर्स के साथ बेहतर इंटरैक्टिव होते हैं. वहीं अगर आपसे कहा जाए कि एक ऐसे सॉफ्टवेयर की कल्पना कीजिए जो इंसानों की तरह सोचता है और विकसित होता है और इसकी क्षमताएं किसी भी क्षेत्र में सीमित नहीं हैं. चैटजीपी के अनुसार AGI ठीक इसी तरीके से काम कर सकता है. 

आपको बता दें इस साल की शुरुआत में ऑल्टमैन ने एक ब्लॉग पोस्ट किया था, जिसमें उन्होंने विस्तार से बताया था कि AGI किस तरीके से काम करेगा और इसमें अविश्वसनीय नई क्षमताएं होंगी जो इंसानों की तरह सोचने और समझने में माहिर होगा. उन्होंने अपने ब्लॉग में बताया था कि अगर एजीआई सफलतापूर्वक बनाया जाता है तो इससे तकनीक के क्षेत्र, अर्थव्यवस्था और वैज्ञानिक खोज में क्रांति लाई जा सकेगी. हालांकि अभी तक किसी भी कंपनी ने ये दावा नहीं किया है कि उन्होंने AGI सॉफ्टवेयर विकसित कर लिया है. 

क्या है Q Star ?

अब हम Q Star पर आते हैं, रिपोर्ट के अनुसार Open AI ने Q Star सॉफ्टवेयर डेवलप किर लिया है, जो AGI के बहुत करीब पहुंचने का प्रमाण है. ऐसे में Open AI की रिसर्च टीम ने कंपनी के बोर्ड मेंबर को इसके बारे में एक लैटर के जरिए बताया, जिसके बाद बोर्ड मेंबर्स ने सैम ऑल्टमैन का बर्खास्त कर दिया. आपको बता दें ChatGPT केवल लैग्वेज और ट्रांसलेशन करने में माहिर है, जबकि Q Star से मैथ, एग्जाम और दूसरे रिसर्च किए जा सकते हैं. आपको बता दें Open AI की ओर से अभी ऑफिशियली Q Star  सॉफ्टवेयर के बोर में कुछ भी नहीं बताया गया है. Open AI के बोर्ड के मेंबरर्स को रिसर्चर की ओर से लिखे गए लैटर में दावा किया गया था कि Q Star मानवता के लिए खतरा हो सकता है, जिसके बाद Open AI के बोर्ड ने सैम ऑल्टमैन को निकालने का कदम उठाया. 

कोई और भी तैयार कर रहा है क्या AGI?

अभी तक किसी भी कंपनी ने ऑफिशियली AGI को विकसित करने की बात नहीं की है, लेकिन रिपोर्ट के अनुसार अमेजन इस क्षेत्र में काम कर रहा है और अपना खुद का AGI कन्वर्सेशन असिस्टेंट डेवलप करने की कोशिश कर रहा है. 

खेलें इलेक्शन का फैंटेसी गेम, जीतें 10,000 तक के गैजेट्स 🏆
*T&C Apply

यह भी पढ़ें : 

कचरे में पार्सल बॉक्स फेंकना पड़ सकता है भारी, पल भर में अकाउंट हो जाएगा खाली; नया है फ्रॉड का ये तरीका

FacebookTwitterEmailLinkedInPinterestWhatsAppTumblrCopy LinkTelegramRedditMessageShare
- Advertisement -
FacebookTwitterEmailLinkedInPinterestWhatsAppTumblrCopy LinkTelegramRedditMessageShare
error: Content is protected !!
Exit mobile version