यूट्यूब पर खेल सकते हैं अब वीडियो गेम, आसान तरीका यहां जान लें

- Advertisement -


YouTube Game : यूट्यूब पर अभी तक आप केवल मनोरंजन के लिए वीडियो देख सकते थे, लेकिन अब इस प्लेटफॉर्म पर आप गेम भी खेल सकते हैं. वहीं सबसे अच्छी बात ये है कि यूट्यूब पर इसके लिए आपको किसी तरीकें का भुगतान भी नहीं करना पड़ेगा. दरअसल यूट्यूब ने इसके लिए Playable फीचर पेश किया है, जिसकी मदद से यूट्यूब यूजर्स इस पर डायरेक्ट वीडियो गेम खेलकर मजा ले सकते हैं. आपको बता दें यूट्यूब का ये फीचर प्रीमियम यूजर्स के लिए है. वहीं यूट्यूब सभी यूजर्स को एक महीने का फ्री सब्सक्रिप्शन देता है, जिससे आप यहां फ्री में गेम खेल सकते हैं.

YouTube Playables पर कैसे खेले वीडियो गेम

इसके लिए आपको यूट्यूब का प्रीमियम सब्सक्रिप्शन लेना होगा, जिसके बाद आप Playables की मदद से वीडियो गेम खेल सकते हैं. इसके लिए आपको गेम को इंस्टॉल भी नहीं करना होगा. दरअसल Playables फीचर की मदद से आपको डायरेक्ट वीडियो गेम खेलने का एक्सिस मिल जाएगा, जो कि मार्च 2024 तक चलेगा. वहीं यूट्यूब इस फीचर को जल्द ही सभी यूजर्स के लिए जारी भी कर सकता है.

यूट्यूब पर खेल सकेंगे ये गेम

Playables फीचर के तहत यूजर्स को Brain Out और Daily Crossword जैसे हल्के गेम के अलावा Scooter Extreme और Cannon Balls 3D जैसे एक्शन गेम भी मिलेंगे.  यदि आपके पास YouTube का प्रीमियम सब्सक्रिप्शन है तो यूट्यूब एप या वेब वर्जन में प्रोफाइल सेक्शन में जाकर आप बेनेफिट्स में Playables को चेक कर सकते हैं. “Your Premium Benefits” सेक्शन में जाने पर आपको गेम मिल जाएगा.

यूट्यूब के सभी यूजर्स को जल्द मिलेगा मौका

यूट्यूब ने फिलहाल इस फीचर को प्रीमियम यूजर्स के लिए रोलआउट किया है, लेकिन कंपनी जल्द ही Playables फीचर को अन्य यूजर्स के लिए भी पेश कर सकता है. अगर आप इसके जरिए गेम खेलना चाहते हैं, तो फिलहाल आपको यूट्यूब का प्रीमियम सब्सक्रिप्शन लेना होगा. 

खेलें इलेक्शन का फैंटेसी गेम, जीतें 10,000 तक के गैजेट्स 🏆
*T&C Apply

यह भी पढ़ें : 

ये सब चेक किए बिना खरीद लिया Air Purifier, तो समझ लीजिए कबाड़ ले आए आप घर

FacebookTwitterEmailLinkedInPinterestWhatsAppTumblrCopy LinkTelegramRedditMessageShare
- Advertisement -
FacebookTwitterEmailLinkedInPinterestWhatsAppTumblrCopy LinkTelegramRedditMessageShare
error: Content is protected !!
Exit mobile version