Samsung Galaxy Buds 3 Pro : सैमसंग जल्द ही इंडिया मेंअपना ट्रू वायरलेस स्टीरियो TWS ईयरबड इंडिया में लॉन्च करने की तैयारी कर रहा है. सैमसंग का ये TWS ईयरबड सैमसंग के अपकमिंग स्मार्टफोन गैलेक्सी जेड फोल्ड के साथ लॉन्च किया जाएगा. आपको बता दें सैमसंग के TWS ईयरबड अगले साल के शुरुआत में पेश किया जाएगा. अगर आप भी इसका इंतजार कर रहे हैं, तो यहां हम इसकी डिटेल्स बता रहे हैं.
Galaxy Buds 3 Pro की डिटेल्स
सैमसंग की ये लेटेस्ट ईयरबड Galaxy Buds 2 Pro के सक्सेसर मॉडल होंगे. Galaxy Buds 3 Pro के फीचर्स की बता करें तो इसमें TWS टेक्नोलॉजी दी जाएगी, जो साउंड क्वालिटी को जबरदस्त तरीके से इंप्रूव करती है. साथ ही Galaxy Buds 3 Pro में एक्टिव नॉइस कैंसिलेशन के साथ प्रीमियम वायरलेस ऑडियो हेडसेट टू-वे स्पीकर्स भी दिए जाएगे. ये 24 बिट हाई-फाई ऑडियो को सपोर्ट के साथ आएंगे. आपको बता दें Galaxy Buds 3 Pro की बारे में सैमसंग की ओर से अभी कोई ऑफिशियल जानकारी नहीं दी गई है. लेकिन लीक्स की माने तो ये बड्स जेड फोल्ड और फ्लिप फोन के नए वर्जन के साथ लॉन्च की जा सकती है.
Galaxy Buds 2 Pro और Galaxy Buds FE TWS की डिटेल्स
Galaxy Buds 2 Pro को इस साल जुलाई महीने में 17,999 रुपये में लॉन्च किया गया था. यूके में Samsung Galaxy Buds FE की कीमत EUR 109 (लगभग 8,000 रुपये) है. भारत में इनकी कीमत 9,999 रुपये है और इन्हें ग्रेफाइट और व्हाइट रंग विकल्पों में पेश किया गया है.
Samsung Galaxy Buds FE TWS ईयरबड्स में टच कंट्रोल हैं. इसके साथ ही ANC भी सपोर्ट मिलता है. इसके अलावा स्प्लैश रेस्सिटेंट केक लिए IPX2-रेटिंग बिल्ड दी गई है. ANC इनेबल होने पर यह 6 घंट तक की बैटरी लाइफ दे सकता है. ये एसबीसी और एएसी ऑडियो कोडेक्स दोनों का सपोर्ट करता है.
यह भी पढ़ें :
गेमर्स के लिए लॉन्च होने वाला है नया फोन, 12GB रैम सहित मिलेगा और भी बहुत कुछ