WhatsApp Is Rolling Out A Feature That Allows Users To Associate An Email Address With Their Accounts Here Is How To Link

- Advertisement -


How to Add Email to WhatsApp account: वॉट्सऐप ने iPhone यूजर्स के लिए ऐप में एक नया अपडेट जारी किया है. अगर आप iPhone यूज करते हैं तो तुरंत इस अपडेट को अमल में लाएं. यह एक इंपॉर्टेंट अपडेट है जो आपके अकाउंट लॉगिन से जुड़ा हुआ है. इस अपडेट की जानकारी वॉट्सऐप के डेवलपमेंट पर नजर बनाए रखने वाली वेबसाइट Wabetainfo ने शेयर की है. वेबसाइट के मुताबिक, वॉट्सऐप ने 23.24.70 अपडेट ऐप स्टोर पर जारी किया है जिसमें कंपनी ने दो अपडेट दिए हैं. पहलातो कंपनी ने एक बग फिक्स किया है जो ऐप को स्लो डाउन कर रहा था, दूसरा अपडेट कंपनी ने अकाउंट के साथ ईमेल जोड़ने की सुविधा दी है.

इस अपडेट को बिल्कुल न करें इग्नोर

वॉट्सऐप ने आईओएस यूजर्स के लिए अकाउंट के साथ ईमेल जोड़ने का फीचर लाइव कर दिया है. आपके आईफोन में अपडेट आया है या नहीं, ये जानने के लिए ऐप को अपडेट करें. अपडेट करने के बाद वॉट्सऐप सेटिंग में जाकर अकाउंट के ऑप्शन में जाएं. यहां आपको ईमेल जोड़ने का ऑप्शन मिल जाएगा.  अगर आप सोच रहे हैं कि ईमेल जोड़ना जरूरी क्यों है तो दरअसल, ईमेल लिंक करने के बाद आप अगली बार से अपने अकाउंट को डिवाइस पर ईमेल के माध्यम से भी खोल पाएंगे और ईमेल पर आपको एक 6 डिजिट का कोड प्राप्त होगा जिस तरह अभी एसएमएस पर कोड आता है. इस अपडेट को कंपनी इसलिए लाई है ताकि यूजर्स को और ज्यादा सुविधा दी जा सके. अतीत में कई बार ऐसा देखा गया है कि लोगों को समय पर टेक्स्ट बेस्ड एसएमएस नहीं मिलता है और उन्हें अकाउंट लॉगिन करने में परेशानी होती है. इसी परेशानी को खत्म करने के लिए नया अपडेट दिया गया है.

ध्यान दें, अगर ये अपडेट आपको नहीं मिला है तो आपको थोड़ा और इंतजार करने की जरूरत है. कंपनी धीरे-धीरे फेज मैनर में इसे सभी के लिए लाइव कर रही है. इसी तरह का अपडेट कंपनी  कुछ समय बाद एंड्रॉयड यूजर्स के लिए भी देगी. 

यह भी पढ़ें:

डेटिंग ऐप Tinder में कंपनी ने दिया नया अपडेट, प्रोफाइल पर ये सब लिखकर फटाफट बनेंगे कनेक्शन 

FacebookTwitterEmailLinkedInPinterestWhatsAppTumblrCopy LinkTelegramRedditMessageShare
- Advertisement -
FacebookTwitterEmailLinkedInPinterestWhatsAppTumblrCopy LinkTelegramRedditMessageShare
error: Content is protected !!
Exit mobile version