YouTube में भी मिलेगा चैट जीपीटी जैसा AI टूल, वीडियो देखते वक्त अब ये फायदा होगा

- Advertisement -



<p style="text-align: justify;">गूगल अपने वीडियो स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म यूट्यूब पर कुछ AI फीचर्स देने वाला है. फिलहाल इनकी टेस्टिंग चल रही है जो कुछ यूट्यूब प्रीमियम सब्सक्राइबर्स के पास उपलब्ध हैं. दरअसल, कंपनी क्रिएटर्स और व्यूअर्स के लिए 2 फीचर ऐप में जोड़ने वाली है. इसमें एक चैटबॉट है और दूसरा कमेंट ऑर्गनाइज़र. चैटबॉट की मदद से जब आप कोई वीडियो देखेंगे तो ये आपको उसी टॉपिक से जुड़ी दूसरी वीडियो सजेस्ट करेगा. वहीं, अगर वीडियो एजुकेशनल है तो आप क्विज भी &nbsp;कर पाएंगे. दूसरे टूल की मदद से क्रिएटर्स वीडियो पर एक टॉपिक पर आए कमेंट को आसानी से देख पाएंगे. यानि ये टूल सब्जेट के हिसाब से कमेंट्स को ऑर्गनाइज़ कर देगा.</p>
<p style="text-align: justify;">फिलहाल कंपनी ने ये जानकारी शेयर नहीं की है कि क्या ये टूल सिर्फ यूट्यूब प्रीमियम मेंबर्स के लिए होंगे या फिर फ्री यूजर्स को भी मिलेंगे.</p>
<h3 style="text-align: justify;"><strong>क्रिएटर्स को होगा फायदा&nbsp;</strong></h3>
<p style="text-align: justify;">कमेंट ऑर्गनाइज़र टूल की मदद से क्रिएटर्स को ये फायदा होगा कि उन्हें सारे कमेंट्स देखने की जरूरत नहीं होगी और वे इसके जरिए सीधे काम के कमेंट्स को फ़िल्टर कर पाएंगे. जैसे ही कोई क्रिएटर्स अपनी वीडियो के कमेंट्स पर क्लिक करेगा तो उसे टॉप में Topics का ऑप्शन दिखेगा. यहां टॉपिक के हिसाब से कमेंट्स अपने आप लिस्ट हो जाएंगे और क्रिएटर्स इसके आधार पर नया कंटेंट या सीधे एंड यूजर को रिप्लाई कर सकता है.</p>
<p style="text-align: justify;">ध्यान दें, केवल पब्लिश कमेंट्स ही टॉपिक के अंदर ऑर्गनाइज होंगे. ऐसे कमेंट्स जो रीव्यू या ब्लॉक वर्ड का हिस्सा हैं, वे इसमें नहीं आएंगे.</p>
<p style="text-align: justify;">यूट्यूब के नए कन्वर्सेशनल AI टूल के तहत आप वीडियो से जुड़े कंटेंट पर सवाल पूछ सकते हैं. ये आपको चैट जीपीटी की तरह सवालों के जवाब देगा. साथ ही उस टॉपिक से जुड़ी दूसरी वीडियो भी बिना मेन वीडियो को बंद किए आपको नीचे रिकमेंड की जाएगी. ये दोनों फीचर कंपनी यूजर एक्सपीरियंस को बदलने के लिए ला रही है.</p>
<p><strong>यह भी पढ़ें:</strong></p>
<p class="article-title "><strong><a title="AI से गलत वीडियो या फोटो बनाना बिगाड़ देगी जिंदगी, जानें कितनी है सजा और फाइन" href=" target="_blank" rel="noopener">AI से गलत वीडियो या फोटो बनाना बिगाड़ देगी जिंदगी, जानें कितनी है सजा और फाइन</a></strong></p>

FacebookTwitterEmailLinkedInPinterestWhatsAppTumblrCopy LinkTelegramRedditMessageShare
- Advertisement -
FacebookTwitterEmailLinkedInPinterestWhatsAppTumblrCopy LinkTelegramRedditMessageShare
error: Content is protected !!
Exit mobile version