बहुत सस्ते मिल रहे हैं रूम हीटर, सर्दी के साथ मौसमी बीमारियों को रखेंगे दूर

- Advertisement -


Room Heater : सर्दी ने अपना सितम दिखाना शुरू कर दिया है, सूरज देवता के दर्शन अब पहले के मुकाबले कम हो रहे हैं, जिस वजह से लोगों को ठिठुरन से बुरा हाल है. इसी बात को ध्यान में रखकर हम आपके लिए बाजार में मौजूद बेस्ट रूम हीटर की जानकारी लेकर आए हैं, इन हीटर को यूज करके आप सर्दी को तो कम कर सकते हैं, साथ में मौसमी बीमारियों को भी अपने से दूर रख सकते हैं. आपको बता दें ये सभी रूम हीटर आपको ई-कॉमर्स साइट पर मिलेंगे, जहां आपको इन रूम हीटर पर बेहतरीन डिस्काउंट भी ऑफर किया जा रहा है. 

BAJAJ BLOW HOT 

बजाज के इस रूम हीटर की लिस्टिंग प्राइस 2499 रुपये है, जिसे आप 36 प्रतिशत के डिस्काउंट पर केवल 1599 रुपये में खरीद सकते हैं. इस रूम हीटर में फैन भी दिया गया है जो रूम में चारों ओर गर्म हवा देता है.

Crompton Insta Airohot 

इस रूम हीटर की लिस्टिंग प्राइस 4800 रुपये है, जिसे आप 50 प्रतिशत के डिस्काउंट पर केवल 2399 रुपये में खरीद सकते हैं. ये रूम हीटर 2000W बिजली का कंजप्शन करता है.

GESTOR BLAZE Neo Silent 

ये रूम हीटर 77 प्रतिशत के डिस्काउंट पर केवल 798 रुपये में खरीदा जा सकता है. इस रूम हीटर में कॉपर मोटर ब्लॉअर दिया गया है. साथ ही इसमें LED पावर इंडिकेटर दिए गए हैं.

PROLIFE ISI Certified Bolt Plus 

ये रूम हीटर 2890 रुपये में लिस्ट है, जिसे आप केवल 849 रुपये में खरीद सकते हैं. इस रूम हीटर में आपके फैन भी मिलता है और ये 2000 W का इलेक्ट्रिक लोड लेता है.

USHA HC 812T HC 812T 

ऊषा के इस रूम हीटर की प्राइस 2999 रुपये है, जिसे आप केवल 2336 रुपये में खरीद सकते हैं. इस रूम हीटर पर कंपनी की ओर से 26 प्रतिशत का डिस्काउंट ऑफर किया जा रहा है. ये रूम हीटर 2000W बिजली का लोड़ लेता है.

यह भी पढ़ें : 

5G फोन के शौकीन के लिए जबरदस्त मौका, केवल 15,000 में खरीदें ये स्मार्टफोन

- Advertisement -

Latest articles

Related articles

error: Content is protected !!