Jio यूजर्स के लिए अच्छी खबर, एक रिचार्ज में मिलेगा पूरे 14 OTT ऐप्स का फायदा, डिटेल जानिए

- Advertisement -


देश की नंबर 1 टेलीकॉम कंपनी रिलायंस जियो ने 3 नए प्लान लॉन्च किए हैं जो यूजर्स को एंटरटेनमेंट का फुल मजा देने वाले हैं. कंपनी ने 3 ‘जियो टीवी प्रीमियम प्लान्स’ लॉन्च किये हैं जिसके जरिए यूजर्स एक रिचार्ज में 14 अलग-अलग OTT ऐप्स का मजा उठा सकते हैं. यानि आपको अलग-अलग ऐप्स का सब्सक्रिप्शन लेने की जरूरत नहीं है. इतना ही नहीं, इन प्लान्स के साथ आपको डेटा और अनलिमिटेड कॉलिंग का भी लाभ दिया जाएगा. आइये डिटेल में जानिए किन-किन ऐप्स का सब्सक्रिप्शन आपको मिलेगा.

कितने के हैं प्लान?

जियो ने 3 प्लान लॉन्च किये हैं जिनकी कीमत 398 रुपये, 1,198 रुपये और 4,498 रुपये है. ये प्लान अलग-अलग वैलिडिटी के साथ आते हैं आप अपने जरूरत के हिसाब से कोई भी प्लान चुन सकते हैं.

इन ऐप्स का मिलेगा फायदा, नेशनल और रीजनल दोनों शामिल 

जियो टीवी प्रीमियम प्लान्स के तहत आपको जियो सिनेमा प्रीमियम, डिज़्नी+हॉटस्टार, ज़ी5, सोनीलिव, प्राइम वीडियो (मोबाइल), लायंसगेट प्ले, डिस्कवरी+, डॉक्यूबे, सनएनएक्सटी, होइचोइ, प्लैनेट मराठी, चौपाल, एपिकऑन और कांचा लन्नका जैसे करीब 14 ओटीटी ऐप्स का सब्सक्रिप्शन मिलेगा. 398 रुपये के प्लान में आपको 12 ओटीटी ऐप्स, 1,198 रुपये और 4,498 रुपये के प्लान्स में 14 ओटीटी ऐप्स का सब्सक्रिप्शन ग्राहकों को फ्री मिलेगा. बात करें वैलिडिटी की तो 398 रुपये के प्लान की वैलेडिटी 28 दिन है जबकि 1,198 रुपये वाले प्लान की 84 और 365 दिनों की वैलेडिटी वाले प्लान की कीमत 4,498 रुपये है. अच्छी बात ये है कि हर प्लान में ग्राहकों को प्रतिदिन 2GB डेटा भी मिलेगा. 

एक क्लिक में मिलेगा कस्टमर सपोर्ट

जियोटीवी प्रीमियम प्लान्स रिचार्ज करने पर अलग-अलग कई OTT ऐप्स का सब्सक्रिप्शन खरीदने का झंझट खत्म हो जाएगा. जियो टीवी ऐप में साइन-इन करने पर, ओटीटी ऐप्स के लिए अलग लॉगिन और पासवर्ड बनाने और याद रखने की जरूरत नही होगी. आप एक ही जगह से अलग-अलग ऐप्स का कंटेंट देख पाएंगे. 4,498 रुपये वाले प्लान लेने पर आपको वन-क्लिक कस्टमर केयर कॉल बैक की सुविधा भी मिलेगी. 

यह भी पढ़ें:

Ola वाले भाविश अग्रवाल आज लॉन्च करेंगे Krutrim AI, खासियत और कैसे देख पाएंगे लॉन्च इवेंट, यहां जानिए

FacebookTwitterEmailLinkedInPinterestWhatsAppTumblrCopy LinkTelegramRedditMessageShare
- Advertisement -
FacebookTwitterEmailLinkedInPinterestWhatsAppTumblrCopy LinkTelegramRedditMessageShare
error: Content is protected !!
Exit mobile version