भारत में लॉन्च हुआ 98 इंच का 4K Smart TV, जानें इस कमाल के फीचर्स वाले टीवी की कीमत

- Advertisement -


TCL 4K UHD Smart TV: टीसीएल कंपनी ने भारत में TCL QD Mini LED 4K TV C755 स्मार्ट टीवी लॉन्च किया है. इस टीवी को कंपनी ने कई अलग-अलग साइज में लॉन्च किया है. इसके कुछ खास फीचर्स में IQ फॉर्मेट में डॉल्बी विज़न सपोर्ट, 6000:1 कॉनट्रास्ट रेशियो जैसी चीजें शामिल हैं. आइए हम आपको इस टीवी के फीचर्स और कीमत के बारे में बताते हैं.

इस टीवी का स्क्रीन रेजॉल्यूशन 3840 x 2160 पिक्सल है, और रिफ्रेश रेट 144Hz है. इस टीवी का ऑस्पेक्ट रेशियो 16:09 है. इसकी पीक ब्राइटनेस 550 निट्स और इसे एचडीआर10 प्लस सर्टिफिकेशन मिला हुआ है. इस 4K टीवी में 96% DCI P3 कलर गैमेट ​​है. इसमें क्वांटम डॉट टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया गया है. क्वांटम डॉट टेक्नोलॉजी की मदद से टीवी में एक अरब से भी ज्यादा कलर कॉम्बिनेशन देखने को मिलती है.

टीवी के खास फीचर्स

4K यूएचडी पैनल स्ट्रीमिंग कंटेंट के लिए Dolby Vision IQ और HLG प्रारूपों का भी समर्थन करता है. इस टीवी के प्रोसेसर को रन करने के लिए कंपनी ने AiPQ प्रोसेसर 3.0 चिपसेट का इस्तेमाल किया है. टीवी का सॉफ्टवेयर गूगल टीवी पर रन करता है. इसमें एक इन-बिल्ट गूगल असिस्टेंट और IMAX एन्हांस्ड फीचर दिया गया है. कंपनी ने अपने इस नए स्मार्ट टीवी के साउंड सिस्टम को दूरुस्त करने के लिए 10W के दो आउटपुट स्पीकर्स और 20W वॉट का एक अन्य स्पीकर दिया है.

यह टीवी डॉल्बी एटमॉस, डीटीएस-एचडी, डीटीएस वर्चुअल एक्स और 2.1 चैनल को भी सपोर्ट करता है. इसके अलावा इसमें कनेक्टिविटी के लिए Bluetooth 5.2, Wi-Fi 6, और एएमडी फ्रीसिंक प्रीमियम प्रो जैसे फीचर मौजूद है. इस टीवी में एचडीएमआई के 3 पोर्ट शामिल हैं, जिसमें HDMI 1.4, HDMI 2.0, और HDMI 2.1 शामिल हैं. 

इस टीवी की कीमत

इस टीवी का बेस मॉडल 55 इंच का है, जिसकी कीमत 74,990 रुपये है. इसके अलावा यह टीवी 65, 75, 85 और 98 इंच की साइज में भी लॉन्च किया गया है. भारत में इस टीवी की बिक्री एक्सक्लूसिव तौर पर अमेजन पर होगी.

  • इस टीवी का 65 इंच वाला मॉडल 99,990 रुपये का है.
  • इस टीवी का 75 इंच वाला मॉडल 1,59,990 रुपये है.
  • इस टीवी का 98 इंच वाला मॉडल 4,09,990 रुपये का है.
  • इस टीवी के 85 इंच वाले मॉडल की कीमत अभी तक नहीं बताई गई है.

यह भी पढ़ें: CES 2024: हवा में चार्ज होगा फोन, ये कंपनी लेकर आई कमाल की टेक्नोलॉजी

FacebookTwitterEmailLinkedInPinterestWhatsAppTumblrCopy LinkTelegramRedditMessageShare
- Advertisement -
FacebookTwitterEmailLinkedInPinterestWhatsAppTumblrCopy LinkTelegramRedditMessageShare
error: Content is protected !!
Exit mobile version