2010 के बाद पहली बार एप्पल ने अपने नाम किया ये टाइटल, सैमसंग से इस मामले में आगे निकली कंपनी 

- Advertisement -


Apple mobile shipments: कोरियन कंपनी सैमसंग को पीछे छोड़ते हुए एप्पल ने 2023 में सबसे ज्यादा स्मार्टफोन ग्लोबली बेचें हैं. इस बात का खुलासा IDC की रिपोर्ट में हुआ है. करीब 13 साल बाद एप्पल ने सैमसंग को दुनियाभर में मोबाइल शिपमेंट के मामले में पीछे छोड़ा है. कंपनी ने 2023 में कुल 236.4 मिलियन मोबाइल यूनिट्स बेचे हैं जो सैमसंग से 8 मिलियन यूनिट्स जयादा हैं.

IDC की रिपोर्ट के मुताबिक, ग्लोबली स्मार्टफोन शिपमेंट में 2023 में 3.2% की कमी आई है और कुल 1.17 बिलियन यूनिट्स शिप हुए हैं जो पिछले 10 साल में सबसे कम हैं.

ये हैं दुनिया के टॉप 5 स्मार्टफोन ब्रांड्स

एप्पल ने साल 2023 में कुल 236.4 मिलियन मोबाइल यूनिट्स बेचे और कंपनी का मार्केट शेयर 20.10% रहा जो 2022 में 18.80% था. 2022 में कंपनी ने 226.3 मिलियन यूनिट्स बेचीं थी. सैमसंग ने 2023 में 226.6 मिलियन मोबाइल यूनिट्स बेची हैं. तीसरे नंबर पर 145.9 मिलियन यूनिट्स के साथ शाओमी है. चौथे और पांचवें नंबर पर ओप्पो 103.1 मिलियन और ट्रांशन 94.9 मिलियन यूनिट्स के साथ टॉप 5 में बनी हुई है.

बता दें, दुनिया की टॉप 5 मोबाइल कंपनियों में एकमात्र एप्पल ऐसी कंपनी है जिसने 2023 में 3% का चेंज हासिल किया है, अन्य सभी कंपनियों की ग्रोथ में गिरावट आई है.

इस वजह से बड़ी एप्पल की सेल 

IDC की रिपोर्ट में बताया गया है कि एप्पल की सेल 2023 में इसलिए बढ़ी क्योकि इस दौरान प्रीमियम स्मार्टफोन्स की डिमांड बढ़ी है. रिपोर्ट के मुताबक, ओवरआल शिपमेंट में प्रीमयम स्मार्टफोन्स की हिस्सेदारी 20% की है.

भारत में बने रहे iPhone 15 और iPhone 15 Plus 

एप्पल ने पिछले साल सितंबर में iPhone 15 सीरीज लॉन्च की थी. पहली बार कंपनी ने भारत में मेड इन इंडिया  iPhone 15 और iPhone 15 Plus को बेचा. इन दोनों फोन्स की मैन्युफैक्चरिंग इस बार भारत में ही की जा रही है. भारत में iPhone 15 को 79,990 रुपये में लॉन्च किया गया था. 

   

यह भी पढ़ें:

Samsung Galaxy S24 सीरीज हुई लॉन्च, तस्वीरों में देखिए तीनों ही फोन्स का लुक और डिजाइन

 

FacebookTwitterEmailLinkedInPinterestWhatsAppTumblrCopy LinkTelegramRedditMessageShare
- Advertisement -
FacebookTwitterEmailLinkedInPinterestWhatsAppTumblrCopy LinkTelegramRedditMessageShare
error: Content is protected !!
Exit mobile version