Budget 2024: बजट से पहले सरकार ने आम लोगों को दिया गिफ्ट, अब सस्ते हो जाएंगे स्मार्टफोन!

- Advertisement -



<p style="text-align: justify;"><strong>Smartphones:</strong> 1 फरवरी को भारत सरकार 2024 का बजट पेश करने वाली है. देश की वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण संसद भवन में बजट पेश करेंगी, जिसपर पूरे देश के नागरिकों की नज़र है. स्मार्टफोन यूज करने वाले यूजर्स भी बजट पर नज़रें जमाए हुए हैं. बहरहाल, स्मार्टफोन यूजर्स को सरकार ने बजट पेश करने से पहले ही एक खास गिफ्ट दे दिया है. दरअसल, भारत सरकार ने मोबाइल फोन में इस्तेमाल होने वाली चीजों पर लगने वाली इंपोर्ट ड्यूटी को कम कर दिया है.</p>
<h2 style="text-align: justify;"><strong>सरकार ने जनता को दिया तोहफा</strong></h2>
<p style="text-align: justify;">केंद्रीय इलेक्ट्रॉनिक्स और आईटी मंत्री अश्विनी वैष्णव ने इस बात का ऐलान करते हुए जनता को जानकारी दी है कि सरकार ने मोबाइल फोन को बनाने के लिए इस्तेमाल होने वाले कई पार्ट्स पर लगने वाले कस्टम ड्यूटी टैक्स को कम कर दिया है. इसकी वजह से कंपनियों को मोबाइल बनाने &nbsp;में कम लागत लगेगी, और इस कारण स्मार्टफोन की कीमत भी कम हो सकती है. इसका सीधा फायदा एंड यूजर्स यानी आम जनता को होगा.</p>
<blockquote class="twitter-tweet">
<p dir="ltr" lang="en">Union Minister for Electronics &amp; Information Technology, Ashwini Vaishnaw says, "This rationalisation of custom duties brings much-needed certainty and clarity for the industry and in customs processes. I thank Hon&rsquo;ble PM &amp; FM for this step towards strengthening the mobile phone&hellip; <a href="
&mdash; ANI (@ANI) <a href=" 31, 2024</a></blockquote>
<p>
<script src=" async="" charset="utf-8"></script>
</p>
<p style="text-align: justify;">भारतीय वित्त मंत्रालय द्वारा जारी किए गए नोटिफिकेशन के मुताबिक मोबाइल फोन के पार्ट्स पर लगने वाले कस्टम ड्यूटी को 15 प्रतिशत से घटाकर 10 प्रतिशत कर दिया गया है. इसके बारे में बात करते हुए केंद्रीय आईटी एंड इलेक्ट्रोनिक्स मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा कि, "कस्टम ड्यूटीज़ का यह युक्तिकरण उद्योग और सीमा शुल्क प्रक्रियाओं में बहुत जरूरी निश्चितता और स्पष्टता लाता है. मैं मोबाइल फोन मैन्यूफैक्चरिंग इकोसिस्टम को मजबूत करने की दिशा में इस कदम के लिए माननीय प्रधान मंत्री और वित्त मंत्री को धन्यवाद देता हूं."</p>
<h2 style="text-align: justify;"><strong>अब सस्ते होंगे स्मार्टफोन</strong></h2>
<p style="text-align: justify;">आपको बता दें कि सरकार ने मोबाइल फोन के पार्ट्स को तीन कैटेगरी में बांटा है. कुछ कैटेगरी के मोबाइल पार्ट्स में लगने वाले कस्टम ड्यूटी को 15 प्रतिशत से घटाकर 10 प्रतिशत कर दिया गया है, और कुछ मोबाइल पार्ट्स पर लगने वाले कस्टम टैक्स को पूरी तरह से खत्म कर दिया गया है. आइए हम आपको बताते हैं कि मोबाइल पार्ट्स के किन-किन आइटम्स पर लगने वाली कस्टम ड्यूटी को कम किया गया है.</p>
<ul style="text-align: justify;">
<li>बैटरी कवर</li>
<li>फ्रंट कवर</li>
<li>मिडल कवर</li>
<li>मेन लेंस</li>
<li>बैक कवर</li>
<li>GSM एंटिना</li>
<li>PU केस</li>
<li>सीलिंग गैसकेट</li>
<li>सिम सॉकेट</li>
<li>स्क्रू</li>
<li>प्लास्टिक और मेटल से बने अन्य मैकेनिकल आइटम</li>
</ul>
<p style="text-align: justify;">मोबाइल पार्ट्स पर लगने वाले टैक्स को कम करने के फायदा यूजर्स को हो सकता है, क्योंकि इससे कंपनियों को फोन बनाने में कम लागत आएगी, और उसकी वजह से आने वाले समय में फोन की कीमत और भी कम हो सकती है.</p>
<p style="text-align: justify;"><strong><a title="यह भी पढ़ें: Samsung लॉन्च करेगा 3 सस्ते स्मार्टफोन, बजट और मिड-रेंज में होगी तीनों फोन की कीमत" href=" target="_self">यह भी पढ़ें: Samsung लॉन्च करेगा 3 सस्ते स्मार्टफोन, बजट और मिड-रेंज में होगी तीनों फोन की कीमत</a></strong></p>

FacebookTwitterEmailLinkedInPinterestWhatsAppTumblrCopy LinkTelegramRedditMessageShare
- Advertisement -
FacebookTwitterEmailLinkedInPinterestWhatsAppTumblrCopy LinkTelegramRedditMessageShare
error: Content is protected !!
Exit mobile version