ChatGPT में पैसे देकर मिलने वाला ये फीचर माइक्रोसॉफ्ट ने Copilot में दिया फ्री, ऐसे करें यूज 

- Advertisement -



<p style="text-align: justify;"><strong>Copilot GPTs: </strong>माइक्रोसॉफ्ट अपने कोपायलट एआई चैटबॉट में यूजर्स को चैट जीपीटी का एक पेड फीचर फ्री में दे रही है. अगर आप कोपायलट यूज करते हैं तो अब आप फ्री में चैट जीपीटी पावर्ड GPTs का लाभ ले पाएंगे. कंपनी कुछ GPTs को फ्री में फिलहाल यूजर्स को दे रही है. अच्छी बात ये है कि ये सर्विस सिर्फ माइक्रोसॉफ्ट एज तक सीमित नहीं है. क्रोम यूजर्स भी इस सर्विस का लाभ ले सकते हैं और बिना माइक्रोसॉफ्ट अकाउंट लॉगिन के कंपनी कुछ बेसिक GPTs को यूज करने का मौका दे रही है.&nbsp;</p>
<p style="text-align: justify;">इधर ओपन एआई के चैट जीपीटी में GPTs को एक्सेस करने के लिए आपको चैट जीपीटी प्लस का सब्सक्रिप्शन लेना पड़ता है जिसकी भारत में कीमत 1,662 रुपये है.&nbsp;</p>
<p style="text-align: justify;"><img src=" alt="Microsoft Copilot GPTs hands on" /></p>
<p style="text-align: justify;">विंडोज लेटेस्ट की एक हालिया रिपोर्ट के अनुसार, कोपायलट जीपीटी Google Chrome में भी काम कर रहा है लेकिन वर्तमान में कार्यक्षमता के मामले में ये सीमित है और यूजर्स केवल फिटनेस, खाना पकाने या डिजाइनिंग के मॉडल्स को यूज कर सकते हैं.&nbsp;</p>
<p style="text-align: justify;">माइक्रोसॉफ्ट ने कोपायलट के जनरल वर्जन के मुकाबले GPTs को स्पेसिफिक टास्क के लिए ऑप्टिमाइज किया है. जैसे अगर आप माइक्रोसॉफ्ट डिजाइनर GPT को चुनते हैं तो आप इससे ज्यादा क्रिएटिव इमेज ओपन एआई के DALL-E 3 के जरिए बना सकते हैं. नार्मल वर्जन में आपको ऐसा रिजल्ट नहीं मिलेगा.</p>
<h3 style="text-align: justify;"><strong>फिलहाल फ्री में इन GPTs को कर पाएंगे यूज&nbsp;</strong></h3>
<p style="text-align: justify;">रिपोर्ट के मुताबिक, माइक्रोसॉफ्ट वर्तमान में 5 जीपीटी को टेस्ट कर रही है जिसमें डिज़ाइनर, वेकेशन प्लानर, कुकिंग असिस्टेंट और फिटनेस ट्रेनर शामिल है. &nbsp;कंपनी आने वाले हफ्तों में और अधिक GPTs इसमें जोड़ने की योजना बना रही है.&nbsp;</p>
<p style="text-align: justify;">फिलहाल कुछ ही यूजर्स को फ्री GPTs का लाभ मिला है. धीरे-धीरे कंपनी इसे सभी के लिए जारी करेगी. जिन लोगों को अपडेट मिल जाएगा वे कोपायलट पेज में आकर राइट साइड में दिख रहे GPTs के ऑप्शन से इन्हें यूज कर सकते हैं.</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>यह भी पढ़ें</strong></p>
<p class="abp-article-title"><strong><a title="OnePlus 12 vs iQOO 12: प्रीमियम फ्लैगशिप फोन्स के बीच हैं कन्फ्यूज्ड? यहां जानिए आपके लिए क्या है बेस्ट" href=" target="_blank" rel="noopener">OnePlus 12 vs iQOO 12: प्रीमियम फ्लैगशिप फोन्स के बीच हैं कन्फ्यूज्ड? यहां जानिए आपके लिए क्या है बेस्ट</a></strong></p>

FacebookTwitterEmailLinkedInPinterestWhatsAppTumblrCopy LinkTelegramRedditMessageShare
- Advertisement -
FacebookTwitterEmailLinkedInPinterestWhatsAppTumblrCopy LinkTelegramRedditMessageShare
error: Content is protected !!
Exit mobile version