Instagram पर रात 10 बजे के बाद इन यूजर्स को मिलेगा खास मैसेज, नया है ये सेफ्टी फीचर

- Advertisement -


Instagram nighttime nudges: छोटे बच्चों को सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर सेफ रखने के लिए मेटा लगातार काम कर रही है. कंपनी पर इसके लिए खासा दबाव भी डाला जा रहा है. हाल ही में मेटा ने इंस्टाग्राम में कुछ नए फीचर्स बच्चों की सेफ्टी के लिए ऐड किये थे जिससे उन्हें Explore और reels आदि में हार्मफुल कंटेंट नहीं दिखेगा. अब कंपनी एकऔर फीचर चाइल्ड सेफ्टी के लिए प्लॅटफॉर्म में ऐड कर रही है. 

टेकक्रंच की रिपोर्ट के मुताबिक, इंस्टाग्राम बच्चों के लिए नाईटटाइम नजस फीचर को ऐड कर रही है. आसान शब्दों में आपको बताए तो कंपनी बच्चों को रात 10 बजे के बाद प्लेटफार्म से दूर रहने के लिए एक खास मैसेज दिखाएगी. इस फीचर का मकसद बच्चों को लेट नाईट ऐप यूज करने से रोकना है. कंपनी एक पॉपअप दिखाएगी जिसमें टाइम फॉर अ ब्रेक लिखा होगा, साथ ही ये भी लिखा होगा कि काफी देर हो गई है, अब आपको इंस्टाग्राम बन्द करना चाहिए. इस तरह का मैसेज केवल चाइल्ड अकाउंट्स या छोटे बच्चों के अकाउंट में रात 10 बजे के बाद तब दिखेगा जब वे 10 मिनट से ज्यादा के लिए इंस्टाग्राम चलाएंगे.

Instagram's new nighttime nudges

इसे नहीं किया जा सकता ऑफ 

इस पॉपअप मैसेज को बच्चे ऑफ नहीं कर सकते, यानि ये कोई ऑप्ट इन या आउट फीचर नहीं है. कंपनी ऑटोमेटिकली आपको ये मैसेज दिखाएगी जिसे यूजर्स केवल क्लोज कर सकते हैं.    

पहले से मौजूद हैं ये सेफ्टी फीचर्स 

इंस्टाग्राम में पहले से यूजर सेफ्टी के लिए कई फीचर्स मौजूद हैं. कंपनी ने स्क्रीनटाइम कम करने के लिए टेक अ ब्रेक, quite मोड जैसे फीचर ऐप में दिए हैं. इन्हें ऑन कर आप अपना स्क्री टाइम कम कर सकते हैं.

यह भी पढ़ें:

Samsung Galaxy S24 Series: भारत में कितनी है AI फीचर्स वाले तीनों फोन की कीमत, जानें बिक्री और ऑफर डिटेल

FacebookTwitterEmailLinkedInPinterestWhatsAppTumblrCopy LinkTelegramRedditMessageShare
- Advertisement -
FacebookTwitterEmailLinkedInPinterestWhatsAppTumblrCopy LinkTelegramRedditMessageShare
error: Content is protected !!
Exit mobile version