iPhone का डेटा सेफ रखना चाहते हैं तो iOS 17.3 अपडेट मिलते ही तुरंत ऑन कर लें ये जरूरी सेटिंग

- Advertisement -


एप्पल ने हाल ही में iOS 17.3 रिलीज़ कैंडिडेट बीटा टेस्टर्स और डेवलपर्स के लिए जारी किया है. ये अपडेट कंपनी ने iOS 17.3 बीटा 3 को रिलीज करने के एक हफ्ते बाद जारी किया है. CNET की रिपोर्ट के मुताबिक, नया अपडेट कुछ बग फिक्स और नए फीचर्स के साथ आता है. ये अपडेट iPhone यूजर्स के लिए एक खास सिक्योरिटी फीचर ला रहा है. यदि आपको ये अपडेट भविष्य में मिलता है तो इस फीचर को तुरंत ऑन कर लें.

सिक्योरिटी के लिए बेहद खास है ये फीचर

iOS 17.3 अपडेट में यूजर्स को iPhone की सिक्योरिटी के लिए ‘स्टोलन डिवाइस प्रोटेक्शन’ नाम से एक फीचर मिलेगा. इसे ऑन रखने पर अगर कोई आपका iPhone चुरा लेता है तो मोबाइल पासवर्ड जानने के बावजूद वह व्यक्ति आपके एप्पल आईडी या फाइनेंसियल डिटेल्स को नहीं जान पाएगा. इन डिटेल्स को एक्सेस करने के लिए फेस आईडी या टच आईडी जरुरी होगी.यदि आपका डिवाइस घर या सेव्ड लोकेशन से बाहर है तो पर्सनल डिटेल्स को चेंज करने के लिए आपको 1 घंटे से ज्यादा वेट करना होगा. यानि अगर मोबाइल चोरी हुआ है तो आपकी डिटेल्स को को भी अब नहीं बदल पाएगा.

दरअसल, अभी तक होता ये था कि अगर किसी व्यक्ति को आपका मोबाइल पासवर्ड पता है और उसने आपका फोन चोरी कर लिया है तो वह आपकी पर्सनल डिटेल्स, एप्पल आईडी को बदल सकता था, लेकिन नए अपडेट के बाद ऐसा करना बेहद मुश्किल हो जाएगा और आपके ऑथेंटिकेशन के बिना कोई भी ऐसा नहीं कर पाएगा.

 

A picture of the Stolen Device Protection intro screen on an iPhone.

ऐसे ऑन करें ये फीचर 

अपडेट मिलने के बाद इस फीचर को ऑन करने के लिए सबसे पहले अपने iPhone की सेटिंग में जाएं और यहां फेस आईडी के अंदर आकर इस ऑप्शन को ऑन कर लें. आप अपनी सिक्योरिटी सेटिंग को भी यहां से कस्टमाइज कर सकते हैं.

नया वॉलपेपर भी मिलेगा 

इस अपडेट में एप्पल Unity Bloom नाम से एक वॉलपेपर भी यूजर्स को देगी. सीएनईटी रिपोर्ट में कहा गया है कि ब्लैक हिस्ट्री मंथ के साथ मेल खाने के लिए, वॉलपेपर में फूलों की एक रूपरेखा है जो डिस्प्ले एक्टिव होने पर गतिशील रूप से रंग से भर जाती है. ब्लैक हिस्ट्री मंथ US में सेलिब्रेट किया जाता है.

यह भी पढ़ें:

सैमसंग के इन स्मार्टफोन्स में मिलेगा Galaxy AI का सपोर्ट, लिस्ट में आपका फोन है या नहीं?

 

- Advertisement -

Latest articles

Related articles

error: Content is protected !!