iQOO Neo 9 Pro का भारत में लॉन्च होना कंफर्म, 144Hz रिफ्रेश रेट और 120W फास्ट चार्जिंग के साथ आएगा प्रीमियम स्मार्टफोन!

- Advertisement -


IQOO ने पिछले हफ्ते चीन में नियो 9 सीरीज को लॉन्च किया था. इस स्मार्टफोन सीरीज में एक स्टैंडर्ड और प्रो मॉडल शामिल थे. इन दोनों स्मार्टफोन में काफी प्रीमियम स्पेशिफिकेशन्स दिए गए थे. अब वीवो कंपनी का यह सब ब्रांड अपने इस नई स्मार्टफोन सीरीज को भारत में भी लॉन्च करने की तैयारी कर रहा है. 

आज आईकू ने एक्स (पुराना नाम ट्विटर) पर टीज़ पोस्ट करते अपने इस नए स्मार्टफोन को भारत में लॉन्च करने का आधिकारिक ऐलान  कर दिया है. हालांकि, अभी तक भी आईकू ने नियो 9 प्रो के भारत में लॉन्च होने का स्पष्ट रूप से ऐलान नहीं किया है, लेकिन सोशल मीडिया पर जारी किए गए टीज़र का डिजाइन नियो 9 प्रो से मिलता-जुलता है.

टीज़र में हुआ डिजाइन का खुलासा

इस टीज़र के टॉप-लेफ्ट कॉर्नर में एक आयतकार कैमरा मॉड्यूल दिया गया है, जिसमें दो कैमरा वाला रिंग मौजूद है. फोन के कैमरा मॉड्यूल के नीचे बड़े अक्षरों में नियो की ब्रांडिंग की गई है, जिसमें लिखा है – ‘नियो, पावर टू विन’. इस टीज़र के साथ आईकू इंडिया के आधिकारिक पोस्ट में लिखा है कि, शानदार नियो पॉवर और डिजाइन देखने के लिए तैयार रहें. 

ऐसे में हम उम्मीद कर सकते हैं कि iQOO आने वाले दिनों में Neo 9 Pro के बारे में अधिक जानकारी साझा करेगा। यह फोन पिछले साल भारत में लॉन्च हुए Neo 7 Pro का अपग्रेड होगा। नियो 8 प्रो को भारत में लॉन्च नहीं किया गया था। लिहाजा, हमें उम्मीद है कि भारत में लॉन्च होने वाले आईकू नियो 9 प्रो के स्पेसिफिकेशन्स चीन में लॉन्च हो चुके वेरिएंट जैसे ही होंगे.

कैसे होंगे स्पेसिफिकेशन्स

इस फोन के चीनी वेरिएंट में 6.78 इंच की एक बड़ी ओलेड डिस्प्ले दी गई है, जो 144 हर्ट्ज़ के रिफ्रेश रेट, और एक इंटीग्रेटेड फिंगरप्रिंट स्कैनर के साथ आती है. इस फोन में दो बैक कैमरा दिया गया हैं. प्राइमरी कैमरा 50 मेगापिक्सल का है, और ओआईएस सपोर्ट के साथ आता है. वहीं, दूसरा कैमरा भी 50 मेगापिक्सल का है, जो अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस के साथ आता है. 

इस फोन में प्रोसेसर के लिए डाइमेंसिटी 9300 SoC प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है, जो 16 जीबी तक रैम और 1 टीबी तक के स्टोरेज के साथ आता है. इस फोन में 5160 एमएएच बैटरी का इस्तेमाल किया गया है, जो 120W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आता है.

यह भी पढ़ें: Laptop Tips & Tricks: गाड़ी चलाते वक्त कार में कैसे चार्ज करें लैपटॉप? चुटकी में खत्म हो जाएगी आपकी परेशानी

FacebookTwitterEmailLinkedInPinterestWhatsAppTumblrCopy LinkTelegramRedditMessageShare
- Advertisement -
FacebookTwitterEmailLinkedInPinterestWhatsAppTumblrCopy LinkTelegramRedditMessageShare
error: Content is protected !!
Exit mobile version