OpenAI अगले हफ्ते लॉन्च करेगी GPTs स्टोर, खुद का चैटबॉट बनाकर कमा सकते हैं पैसे 

- Advertisement -


OpenAI GPTs Store: ओपन एआई ने पिछले साल अपने DevDay इवेंट में ये कहा था कि कंपनी जल्द GPTs स्टोर खोलेगी. जिन लोगों को नहीं पता कि GPTs स्टोर क्या है तो दरअसल, इस स्टोर में GPT-4 से बने अलग-अलग चैटबॉट होंगे जिन्हें लोग अपने काम के लिए यूज कर पाएंगे. जैसे अगर आपको कुकिंग से जुड़ी जानकारी चाहिए तो आप कुकिंग से जुड़े स्पेसिफिक चैटबॉट को इस स्टोर से डाउनलोड कर यूज कर पाएंगे. जैसे-जैसे चैटबॉट की पॉपुलैरिटी बढ़ेगी, कंपनी डेवलपर्स के साथ पैसा भी शेयर करेगी. ये बात कंपनी ने अपने इवेंट में कही थी.

फिलहाल कंपनी ने एक ईमेल अपडेट शेयर किया है जिसमें ओपन एआई ने बताया कि अगले हफ्ते से GPTs स्टोर आपने होने वाला है. ऐसे डेवेल्पर्स जो अपने GPT मॉडल्स को स्टोर पर लिस्ट करना चाहते हैं उन्हें कंपनी की टर्म्स एंड कंडीशन को फॉलो करना होगा और अपने मॉडल को सभी के लिए ओपन करना होगा ताकि लोग इसे यूज कर पाएं. ध्यान दें, GPT-4 से बने ये चैटबॉट मॉडल्स आपके डेटा को एकदम सेफ रखेंगे और डेवपलर इस डेटा को नहीं देख पाएंगे.

बेहद आसान है GPTs बनाना 

खुद का चैटबॉट बनाने के लिए आपको किसी भी तरह की कोडिंग की जरूरत नहीं है. आपको केवल GPT बिल्डर की मदद से अपने चैटबॉट को उस विषय में ट्रेन करना है और डेटा को फीड करना है. ये काम आप ओपन एआई के GPT-4 से आसानी से कर सकते हैं. GPT बिल्डर को केवल वही लोग एक्सेस कर सकते हैं जिन्होंने चैट जीपीटी प्लस का सब्सक्रिप्शन लिया हुआ है. यानि ये फ्री वर्जन में मौजूद नहीं है. भारत में चैट जीपीटी प्लस का सब्सक्रिप्शन 20 डॉलर महीना है, यानि लगभग 1665 रुपये आपको GPTs बनाने के लिए खर्च करने होंगे.

यह भी पढ़ें:

Instagram स्टोरी से जुड़ी ये ट्रिक आपको पता है? बिना औरो को दिखाए स्टोरी में दोस्तों को कर सकते हैं मेंशन
 

FacebookTwitterEmailLinkedInPinterestWhatsAppTumblrCopy LinkTelegramRedditMessageShare
- Advertisement -
FacebookTwitterEmailLinkedInPinterestWhatsAppTumblrCopy LinkTelegramRedditMessageShare
error: Content is protected !!
Exit mobile version