PPT, Excel और Word में अब मिलेंगे AI फीचर्स, माइक्रोसॉफ्ट ने लॉन्च किया Copilot Pro, इतना है चार्ज

- Advertisement -


माइक्रोसॉफ्ट ने कुछ समय पहले अपने कोपायलट टूल को एंड्रॉइड और iOS यूजर्स के लिए एक ऐप के रूप में जारी किया था. पिछले साल कंपनी ने इसे डेस्कटॉप में यूजर्स को दिया था. हाल ही में ये खबर सामने आई थी कि कंपनी अपने कीबोर्ड में विंडो बटन को हटाकर कोपायलट सर्च इंजन बटन को देने वाली है. शुरुआत कुछ विंडोज 11 लैपटॉप से की जाएगी. इस बीच कंपनी ने कोपायलट का पेड वर्जन यूजर्स और स्मॉल स्केल कंपनियों के लिए जारी किया है.
इससे यूजर्स का लैपटॉप और डेस्कटॉप पर एक्सपीरियंस एकदम बदलने वाला है. आगे जानिए कैसे?

कोपायलट प्रो का भारत में इतना है चार्ज 

कंपनी ने बताया कि माइक्रोसॉफ्ट कोपायलट प्रो का मंथली चार्ज 20 डॉलर यानि लगभग 1600 रुपए के आस -पास है. कोपायलट प्रो को यूजर्स मैक, एंड्राइड, iOS और टैबलेट में यूज कर सकते हैं. कोपायलट प्रो का सब्सक्रिप्शन लेने वाले यूजर्स एक प्रांप्ट देकर पीपीटी बना सकते हैं. इसी तरह एमएस वर्ड, ऍक्सल में भी AI फीचर्स का सपोर्ट मिलेगा जिससे यूजर्स का काम पहले की तुलना में काफी आसान हो जाएगा. एमएस वर्ड में आप लेंदी पैराग्राफ को समराइज, ऍक्सल में डेटा को एनालाइज और विजुलाइज कर पाएंगे. 

बना पाएंगे अपना कोपायलट GPT 

कोपायलट प्रो का सब्सक्रिप्शन लेने के बाद यूजर्स चैट जीपीटी के लेटेस्ट मॉडल्स को यूज कर पाएंगे, साथ ही खुद का कोपायलट GPT भी बना पाएंगे.

कोपायलट प्रो के फीचर्स 

  • कोपायलट प्रो आपके वेब, ऐप्स, एंड्रॉइड, iOS आदि सभी जगह काम करेगा. 
  • आप इसे ऑफिस ऐप्स जैसे कि वर्ड, ऍक्सल, पीपीटी आदि में एक्सेस कर पाएंगे.  
  • चैट जीपीटी के लेटेस्ट मॉडल जैसे- चैट जीपीटी टर्बो 4 आदि को भी आप सबसे पहले यूज कर पाएंगे. 
  • पहले की तुलना में आप बेहतर इमेज क्रिएट कर पाएंगे. 

यह भी पढ़ें:

Optimus Robot: पहले से और बेहतर हुआ एलन मस्क की कंपनी का रोबोट, घर के इस काम में करेगा मदद, देखें वीडियो 

FacebookTwitterEmailLinkedInPinterestWhatsAppTumblrCopy LinkTelegramRedditMessageShare
- Advertisement -
FacebookTwitterEmailLinkedInPinterestWhatsAppTumblrCopy LinkTelegramRedditMessageShare
error: Content is protected !!
Exit mobile version