Realme GT 5 Pro: भारत में जल्द लॉन्च होगा यह धांसू फोन, 144Hz रिफ्रेश रेट और 100W फास्ट चार्जिंग मिलने की उम्मीद

- Advertisement -


Realme GT 5 Pro:  रियलमी ने 2021 में अपना फ्लैगशिप किलर लाइनअप लॉन्च किया था, जिसका नाम रियमली जीटी सीरीज है. रियलमी ने इस सीरीज के कई स्मार्टफोन को भारत में लॉन्च किया है. हालांकि, सितंबर 2022 से कंपनी ने इस सीरीज के किसी भी स्मार्टफोन को भारत में लॉन्च नहीं किया है.

रियलमी भारत में लॉन्च करेगा नया स्मार्टफोन

अब रियलमी एक बार फिर जीटी सीरीज के साथ भारत में वापसी कर रहा है. रियलमी प्रॉडक्ट मार्केटिंग के हेड फांसिक वोंग ने एक्स (पुराना नाम ट्विटर) पर कहा कि, कंपनी 2024 में भारत में एक नया जीटी डिवाइस लॉन्च करना चाह रही है. हालांकि, उन्होंने फोन का पूरा नाम नहीं बताया, लेकिन उन्होंने अपना यह बयान एक यूजर्स के सवाल पर दिया था. उस यूजर्स ने पूछा था कि आप रियलमी जीटी 5 प्रो को भारत में क्यों लॉन्च नहीं कर रहे हैं. 

ऐसे में हम यह कंफर्म नहीं कर सकते कि रियलमी का यही डिवाइस भारत में लॉन्च होगा, लेकिन चूंकि कंपनी ने एक एक अधिकारी ने इस फोन के नाम पर अपना कमेंट किया, इसलिए अब भारत में इस साल Realme GT 5 Pro के लॉन्च होने की संभावना बढ़ गई है. इस फोन को चीन में लॉन्च किया गया है, आइए हम आपको इसकी स्पेसिफिकेशन्स बताते हैं.

इस फोन के स्पेसिफिकेशन्स

  • डिस्प्ले: इस फोन में 6.78 इंच की OLED डिस्प्ले दी गई है, जिसका रिफ्रेश रेट 144Hz है.
  • बैक कैमरा: इस फोन में OIS वाले 50MP के Sony LYT-808 प्राइमरी कैमरा, 50MP टेलीफोटो लेंस के साथ दूसरा कैमरा, और 8MP का अल्ट्रावाइड लेंस दिया गया है.
  • फ्रंट कैमरा: इस फोन में 32 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा भी दिया गया है.
  • प्रोसेसर: इस फोन में प्रोसेसर के लिए Qualcomm Snapdragon 8 Gen 3 चिपसेट यूज किया गया है.
  • बैटरी: फोन में 5,400mAh की बैटरी के साथ 100W वायर्ड फास्ट चार्जिंग और 50W वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट दिया गया है.

यह भी पढ़ें: इस शॉपिंग ऐप पर 13 जनवरी से शुरू होगी सेल, इन 20 स्मार्टफोन पर मिलेगा ₹15,000 तक का डिस्काउंट

FacebookTwitterEmailLinkedInPinterestWhatsAppTumblrCopy LinkTelegramRedditMessageShare
- Advertisement -
FacebookTwitterEmailLinkedInPinterestWhatsAppTumblrCopy LinkTelegramRedditMessageShare
error: Content is protected !!
Exit mobile version